समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10अप्रैल। जालंधर लोकसभा उपचुनाव से पहले आज कांग्रेस को एक और झटका लगा। करतारपुर से कांग्रेस के पूर्व विधायक सुरेंद्र चौधरी ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली। चौधरी जगजीत के बेटे हैं, सुरिंदर चौधरी और उनका कांग्रेस छोड़ना पार्टी के लिए ग्रामीण वोटबैंक के लिए बहुत बड़ा झटका है। उनके साथ कई और कांग्रेसियों ने आप ज्वाइन की है। आज सुशील रिंकू की पत्नी सुनीता रिंकू, वरिष्ठ नेता और पार्षद हरजिन्द्र लाडा, पार्षद लखबीर बाजवा का बेटा, पंजाब खादी बोर्ड के चेयरमैन मेजर सिंह की पत्नी मेजर अमनदीप कौर, बबीता वर्मा, जालंधर सैंट्रल हल्के से राधिका पाठक, बब्बी चड्डा आदि ने आज आप ज्वाइन कर ली।
Comments are closed.