बीजेपी की एक और लिस्ट जारी, कंगना रनौत को टिकट, पीलीभीत से वरुण गांधी की जगह जितिन प्रसाद प्रत्याशी

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24 मार्च। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए पांचवीं सूची जारी कर दी है. इस सूची में 92 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. बीजेपी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को टिकट दिया है. कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से टिकट दिया गया है. इसके साथ ही अभिनेता अरुण गोविल को भी टिकट मिला है. बीजेपी ने अरुण गोविल को मेरठ लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है. मेरठ से राजेंद्र अग्रवाल का टिकट कट गया है.

मेनका को टिकट, वरुण गांधी का पत्ता साफ़: बीजेपी ने बागी तेवर दिखाने वाले वरुण गांधी का टिकट से टिकट काट दिया है. वरुण गांधी की जगह जितिन प्रसाद को पीलीभीत से टिकट दिया गया है, जबकि वरुण गांधी की मां मेनका गांधी को सुल्तानपुर से फिर से टिकट दिया गया है. कांग्रेस छोड़ने के कुछ देर बाद ही पूर्व सांसद नवीन जिंदल को बीजेपी ने टिकट दिया है. नवीन जिंदल को कुरुक्षेत्र से प्रत्याशी बनाया गया है.

संदेशखाली की पीड़िता को टिकट: पश्चिम बंगाल की बसीरहाट से रेखा पात्रा को टिकट दिया गया है. रेखा पात्रा संदेशखाली हिंसा की पीड़िता हैं. संदेशखाली महिलाओं के उत्पीड़न और हिंसा को लेकर चर्चा में आया था. बीजेपी इस मुद्दे को लेकर TMC पर हमलावर रही थी.

इसके साथ ही नित्यानंद राय उज्जरपुर लोकसभा सीट से, गिरिराज सिंह को बेगुसराय से, रवि शंकर प्रसाद को पटना साहिब से, सीता सोरेन को दुमका से, जगदीश शेत्तार को बेलगाम से, धर्मेंद्र प्रधान को संबलपुर लोकसभा सीट, संबित पात्रा को पुरी से टिकट दिया गया है.

 

बीजेपी ने आगमी सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की.

Comments are closed.