अनुप्रिया पटेल ने मां कृष्णा पटेल के सामने रखा यह प्रस्ताव, एक हो सकता है अपना दल ?

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 11 सितंबर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 राजनीतिक पार्टियों में कई बदलाव देखने को मिल रहे है। वहीं सभी पार्टियां अपनी दल को मजबूत करने के लिए हर एक कोशिश कर रही है। अब इसी लिस्ट में अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल का नाम आया है जिन्होंने परिवार को एकजुट करने के लिए अपनी मां और अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल को कई प्रस्ताव दिए हैं। जिसके मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री पद, पति आशीष पटेल की जगह विधान परिषद की सदस्यता, 2022 में विधानसभा चुनाव जिताने की जिम्मेदारी तथा समर्थकों को भी दो-तीन सीटें दिया जाना है।
कृष्णा पटेल अगर अपनी बेटी अनुप्रिया के इन प्रस्तावों को स्वीकार कर लेती है विधानसभा चुनाव में पूरा परिवार एक मंच पर होगा।
हालांकि कृष्णा पटेल का कहना है कि उन्हें अनुप्रिया की ओर से ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। यदि ऐसा कोई प्रस्ताव मिलेगा भी तो वह उसे स्वीकार नहीं करेंगी।
सूत्रों की मानें तो केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपनी बहन व रिश्तेदारों के माध्यम से यह प्रस्ताव अपनी मां के सामने रखा है। इनमें से एक प्रस्ताव यह है कि कृष्णा पटेल मंत्रिमंडल विस्तार में अद (एस) कोटे से मंत्री बनें। दूसरा प्रस्ताव यह है कि आशीष पटेल विधान परिषद सदस्यता से इस्तीफा दें और कृष्णा पटेल उनकी जगह एमएलसी बनें। एमएलसी के तौर पर आशीष का कार्यकाल मई 2024 तक है।
तीसरा प्रस्ताव यह है कि कृष्णा पटेल अगले विधानसभा चुनाव में मनचाही सीट से चुनाव लड़ें और अपने समर्थकों के लिए दो-तीन सीटें लें। उन्हें पार्टी का आजीवन संरक्षक या राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का भी प्रस्ताव है। चुनाव बाद सरकार बनती है तो फिर अपना दल (एस) कोटे से मंत्री बनें।
आशीष ने कहा कि यदि कृष्णा पटेल एमएलसी बनने की इच्छा जताती हैं तो वह तत्काल विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे। यदि दूसरा पक्ष इस पर रजामंद हुआ तो अपना दल परिवार में फिर एका हो सकता है।

Comments are closed.