अनुराग जैन होंगे मध्य प्रदेश के नए मुख्य सचिव, 15 नवंबर को हो सकती है ताजपोशी

समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 8नवंबर। मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस इस महिने सेवानिवृत्त हो रहे हैं और उनके स्थान पर नए मुख्य सचिव अनुराग जैन बनेंगे. 1989 बैच के आईएएस अधिकारी अनुराग जैन वित्त विभाग में अपर मुख्य सचिव रह चुके हैं. वह वित्तीय प्रबंधन के अच्छे जानकार माने जाते हैं, राजधानी भोपाल में कलेक्टर से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय तक अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. माना जा रहा है कि 15 नवंबर को उनको मुख्य सचिव कार्यालय में OSD (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) बनाया जा सकता है. बता दें कि अनुराग जैन लगातार मुख्यमंत्री के संपर्क में थे, वह दो बार उनसे मुलाकात भी कर चुके हैं।

Comments are closed.