राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे से पहले अनुराग ठाकुर का बड़ा बयान, फर्जी वादे करना कांग्रेस की पुरानी आदत

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2दिसंबर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में एक दिन का समय बचा है. गुरुवार शाम को आए एग्जिट पोल के नतीजों के बाद कांग्रेस-बीजेपी दोनों खेमों में हलचल बढ़ गई. हालांकि एग्जिट पोल में किसी भी पार्टी को ऐतिहासिक बहुमत नहीं मिलती दिखाई दे रही है. ऐसे में यहां की दो प्रमुख पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही जीतने वाले निर्दलीय और अन्य दलों के प्रत्याशियों पर नजर जमा ली है. इस बीच केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर झूठे वादे और झूठी गारंटी का आरोप लगाया है.

अनुराग ठाकुर ने जयपुर में कहा फर्जी वादे और फर्जी गारंटी देना कांग्रेस की पुरानी आदत है. पांच साल तक राहुल गांधी ने राजस्थान में केवल फर्जी वादे किए. मंत्री ने कहा कि कांग्रेस अब बेनकाब हो गई है, कल केवल नतीजे आने बाकी हैं. कल जनता बीजेपी की सरकार बनाएगी.

इससे पहले एग्जिट पोल पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि एग्जिट पोल में आंकड़े कुछ भी हो, लेकिन मुझे लगता है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.

 

Comments are closed.