समग्र समाचार सेवा
जम्मू, 2दिसंबर। जम्मू-कश्मीर में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अगुवाई वाली प्रशासनिक परिषद ने आवासीय भवनों पर सौर बिजली संयंत्र लगाने की योजना मंजूर कर दी है। आकाशवाणी के जम्मू संवाददाता ने बताया है कि जम्मू कश्मीर ऊर्जा विकास एजेंसी ग्रिड से जुड़े सौर कार्यक्रम के दूसरे चरण के अंतर्गत आवासीय भवनों पर 20 मेगावाट सौर बिजली संयंत्र लगायेगी। यह परियोजना नवम्बर 2023 तक पूरी होने की संभावना है और इसका रख-रखाव जम्मू कश्मीर ऊर्जा विकास एजेंसी पांच वर्षों तक नि:शुल्क करेगी।
बीस मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन के लक्ष्य से इस परियोजना को जम्मू-कश्मीर ऊर्जा विकास एजेंसी, विज्ञान और तकनीकी विभाग कार्यान्वित करेगा। सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के लिए प्रदेश सरकार 25 फीसदी की सब्सिडी मुहैया करवाएगी।
केंद्रीय अक्षय ऊर्जा मंत्रालय की ग्रिड कनेक्ट छत सौर ऊर्जा कार्यक्रम के तहत 104 करोड़ की राशि से छत पर लगने पर सौर ऊर्जा प्लांटों को नेट मीटर आधार पर ग्रिड से जोड़ा जाएगा, ताकि घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली की जरूरत को पूरा किया जा सके। नई प्रगतिशील निवेश मैत्री नीति से सरकार छत पर सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के लिए 25 फीसदी की सब्सिडी मुहैया करवाएगी।
इस परियोजना को नवंबर 2023 तक पूरा किया जाएगा और यह सभी जिलों में प्रभावी होगी। जम्मू-कश्मीर ऊर्जा विकास एजेंयसी की तरफ से पांच साल तक वेंडर्स के माध्यम से छत पर लगने वाले सौर ऊर्जा प्लांटों की मुफ्त में मरम्मत करवाई जाएगी। बैठक में उपराज्यपाल के सलाहकार राजीव राय भटनागर, मुख्य सचिव अरुण कुमार मेहता भी मौजूद रहे।
Comments are closed.