समग्र समाचार सेवा
अररिया, 24 अगस्त: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अररिया में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर सीधा हमला बोला। दोनों नेताओं ने आरोप लगाया कि देशभर में वोट चोरी हो रही है और चुनाव आयोग इस पर चुप्पी साधे हुए है।
राहुल गांधी बोले – “वोट चोरी हो रही है”
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,
“आज देश के करोड़ों लोग मानते हैं कि वोट चोरी हो रही है। कर्नाटक, महाराष्ट्र और हरियाणा में हमारी पार्टी को वोटर लिस्ट तक नहीं दी गई। हमने कर्नाटक में दिखाया कि कैसे वोट की चोरी हुई और अब हम बिहार में ऐसा नहीं होने देंगे।”
उन्होंने आगे बताया कि उनकी यात्रा के दौरान छोटे-छोटे बच्चे उनसे कहते हैं – “वोट चोर गद्दी छोड़”। राहुल ने तंज कसते हुए कहा कि चुनाव आयोग अगर इन बच्चों से ही बात कर ले, तो सच्चाई सामने आ जाएगी।
तेजस्वी यादव का आरोप – “चुनाव आयोग बना गोदी आयोग”
तेजस्वी यादव ने भी चुनाव आयोग पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा—
“आज चुनाव आयोग अब ‘गोदी आयोग’ बन चुका है। यह संस्था अब बीजेपी का कार्यकर्ता बनकर काम कर रही है। अगर चुनाव आयोग की भूमिका निष्पक्ष होती, तो जनता के बीच ऐसा आक्रोश नहीं होता।”
तेजस्वी ने दावा किया कि बिहार में इस बार जनता वोट की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है और विपक्ष इसे मुद्दा बनाएगा।
केंद्र सरकार पर भी निशाना
संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा। राहुल ने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र को कमजोर कर रही है और जनता की आवाज दबाने के लिए संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है। वहीं तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी को जनता की नहीं, सत्ता की चिंता है।
चुनावी माहौल गरमाया
अररिया से दोनों नेताओं के हमले ने बिहार के चुनावी माहौल को और गरमा दिया है। राहुल और तेजस्वी के बयानों के बाद अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी और चुनाव आयोग इस पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं।
अररिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस ने साफ कर दिया है कि बिहार चुनाव में वोट चोरी और चुनाव आयोग की भूमिका बड़ा मुद्दा बनने जा रहा है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के आरोपों ने विपक्ष को एकजुट होने का संदेश दिया है, वहीं सत्तापक्ष पर दबाव बढ़ता नजर आ रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.