बीजेपी में सब दूध के धुले हैं क्या? ‘राहुल गांधी हैं पीएम कैंडिडेट’: लव सिन्हा

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16 जुलाई। शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा जल्द ही सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘ग़दर एक प्रेम कथा’ के दूसरे पार्ट में दिखेंगे। इस फिल्म में लव सिन्हा का स्पेशल अपीयरेंस रहेगा। इसके साथ ही दैनिक भास्कर से बात करते हुए लव सिन्हा ने बताया कि राजनीति में उतरना बिहार के लोगों के प्रति उनकी जिम्मेदारी है।वहीं फिल्म इंडस्ट्री में काम उनका प्रोफेशन है। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा को पहले अपना घर साफ करना चाहिए। सिर्फ विपक्षी पार्टियों में भ्रष्टाचारी नहीं हैं। उन्होंने पीएम कैंडिडेट को लेकर कहा कि राहुल गांधी पीएम कैंडिडेट हैं।

विपक्षी एकता की बैठक सफल होगी या नहीं ?
देखिए राजनीति में हर कोई यह सोचता है कि जो कैलकुलेशन वह कर रहे हैं सही है। उनका गणित सही है या नहीं यह वक्त ही बताता है कि कौन सा समीकरण सही है या गलत। सभी पार्टियों ने जो कदम उठाया है, वह काफी सराहनीय है। बाकि वक्त आने पर ही पता चलेगा कि आखिर नतीजा क्या निकलता है। सभी विपक्ष की पार्टियां यह समझ रही हैं कि साथ रहकर ही हम सरकार के खिलाफ बड़ा कदम उठा सकते हैं और देश में बदलाव ला सकते हैं। इसीलिए सभी पार्टियां एक मंच पर इकट्ठा हुई हैं। आगे चलकर देश में बदलाव को लेकर काम करेंगी। विपक्षी एकता की बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नाराजगी पर उन्होंने कहा कि सभी पार्टियां एक जगह पर बैठी हैं। लेकिन हर पार्टी अपने अपने मुद्दों को लेकर एक हुई है। मैं कांग्रेस पार्टी से जुड़ा हूं तो मैं अपनी पार्टी के मुताबिक चलूंगा। जैसा कि पहले भी मैंने बताया था कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। विपक्षी एकता में थोड़ा समय लगेगा। क्या कुछ होने वाला है क्या कुछ बदलाव होंगे, ये सब साफ होने में थोड़ा वक्त लगेगा।

बीजेपी पहले अपने घर देखें
तेजस्वी यादव के ऊपर सीबीआई ने लैंड फॉर जॉब मामले में चार्जशीट दायर की है इस सवाल का जवाब देते हुए लव सिन्हा ने कहा कि बीजेपी में सब अच्छे और भ्रष्टचार मुक्त हैं क्या? जो केवल विपक्षी नेताओं के ऊपर चार्जशीट और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जाते हैं। भाजपा को अपना घर पहले देखना चाहिए। भाजपा के किसी बड़े नेता के खिलाफ कोई भ्रष्टाचार का आरोप लगता नहीं सुनाई देगा। अगर केंद्र सरकार सही जांच करवा रही है तो वह पहले खुद भाजपा में भ्रष्टाचारियों की खोज करें।

मौका मिला तो जरूर लडूंगा चुनाव
2024 लोकसभा चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि अगर मेरी पार्टी मुझे इस काबिल समझती है तो मैं जरूर मैदान में आना चाहूंगा। पार्टी मुझ पर भरोसा दिखाती है तो मैं चुनाव जरूर लडूंगा।

वहीं जब लव सिन्हा से पूछा गया कि क्या सीएम नीतीश कुमार पीएम बन सकते हैं तो उन्होंने कहा कि पीएम कैंडिडेट राहुल गांधी हैं। लेकिन इस देश में कोई भी पीएम पद के लिए उम्मीदवार बन सकता है। मुझे ऐसा लगता है कि जिस किसी के पास एडमिनिस्ट्रेटिव एक्सपीरियंस हो, वह एक अच्छा पीएम बन सकता है। जैसा कि नीतीश कुमार के पास है। तो अगर जनता उन्हें पीएम के रूप में देखना चाहती है तो वह जरूर पीएम बन सकते हैं।

Comments are closed.