समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 14जून।अगर आप भी दिल्ली में रहते हैं और पानी के बढ़े हुए बिल या गलत बिल से परेशान हैं तो यह खबर आपके काम की है. दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने पानी के बिल से निजात दिलाने के लिए ‘वन टाइम सेटलमेंट’ योजना का ऐलान किया है. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर इसका ऐलान किया है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली में पानी के बिल ठीक करने के लिए हम एक ‘वन टाइम सेटलमेंट योजना’ ला रहे हैं. जिनके बिल में कोई त्रुटि है या गलत मीटर रीडिंग हुई है…ऐसे सभी उपभोक्ताओं के बिल ठीक किए जाएंगे. तकरीबन 11.7 लाख उपभोक्ताओं को इसका फायदा मिलेगा, जिनमें से 20 हजार लीटर मुफ्त पानी इस्तेमाल करने वाले तकरीबन 7 लाख उपभोक्ताओं के बिल जीरो हो जाएंगे. 1 अगस्त से इस स्कीम को तीन महीने के लिए लागू किया जाएगा.
महिला सुरक्षा की दिशा में दिल्ली सरकार एक बड़ा कदम उठा रही है। दिल्ली सचिवालय में हुई बैठक में आज स्मार्ट-स्ट्रीट लाइट योजना को सैद्धांतिक मंज़ूरी दी। ये योजना PWD की सभी सड़कों पर लागू की जाएगी। एक कंट्रोल रूम बनेगा। कोई लाइट ख़राब हुई तो अपने आप पता चल जाएगा और उसे तुरंत बदल… pic.twitter.com/NSbQzOIvOG
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 13, 2023
Comments are closed.