पीएम नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, आरोपी बेल पर आया था जेल से बाहर

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 4जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीएम नरेंद्र मोदी को धमकी देने वाले शख्स का नाम सलमान है। इसने पुलिस को फोन कर बीती रात पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी दी थी। आरोपी सलमान की उम्र 22 साल बताई जा रही है और उसे खजूरी खास थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
दरअसल, 100 नंबर पीसीआर पर एक कॉल आया था, जिसमें एक व्यक्ति ने पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद पुलिस सतर्क हो गई और आरोपी की तलाश में जुट गई. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो जेल जाना चाहता था. इसलिए उसने पीसीआर को अपने फोन से कॉल किया।

स्थानीय थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी सलमान कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था। पीसीआर पर कॉल करके उसने कहा कि मुझे मोदी को मारना है। ये कॉल मिलती ही टेक्निकल सर्विलेंस के आधार पर आरोपी सलमान को खजूरी खास इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में सलमान ने बताया कि – वो नशे का आदि है।

Comments are closed.