कलाकारों को उनकी प्रस्तुति का पैसा तत्काल दिया जाएं – शुक्ला
प्रवासी भारतीय सम्मेलन में अरबों रुपए खर्च करने के बाद भी कलाकारों के साथ अपमानजनक व्यवहार
समग्र समाचार सेवा
इंदौर, 9फरवरी। कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कहा है कि केंद्र सरकार राज्य सरकार और इंदौर नगर निगम के द्वारा प्रवासी भारतीय सम्मेलन के आयोजन पर अरबों रुपए खर्च किए गए। इसके बाद भी इस आयोजन के दौरान अपनी कला प्रस्तुत करने वाले कलाकारों को उनके अधिकार का पैसा नहीं दिया जा रहा है। यह कलाकारों का अपमान है। इन कलाकारों को उनके मानदेय का पैसा तत्काल दिया जाना चाहिए।
शुक्ला ने कहा कि प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर आयोजित किए गए 3 दिन के इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भी आए थे। इस आयोजन के अतिथि प्रवासी भारतीय शहर के भ्रमण पर गए थे । इस दौरान शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर कलाकारों के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। सारे शहर को सजाने के कार्य पर अरबों रुपए की राशि खर्च की गई थी । इस आयोजन के दौरान चौराहे – चौराहे पर हुए सांस्कृतिक आयोजन में इंदौर के कलाकारों के द्वारा भी अपनी प्रस्तुति दी गई थी।
शुक्ला ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि इंदौर के इन कलाकारों को अब तक उनके अधिकार का पैसा नहीं दिया जा रहा है। कलाकारों के द्वारा जब अपने पैसे की मांग के लिए फोन लगाया जाता है तो आयोजक फोन भी नहीं उठा रहे हैं। इंदौर नगर निगम के द्वारा इन कलाकारों के साथ किया जा रहा यह व्यवहार अपमान जनक है।
शुक्ला ने मांग की है कि इन कलाकारों को उनके अधिकार का पैसा तत्काल दिया जाएं। कलाकारों के पैसे को देने में लेतलाली करने वालों पर कार्रवाई की जाएं । इन कलाकारों के साथ यह व्यवहार निगम की कार्यशैली का प्रतीक है।
Comments are closed.