अरुणाचल प्रदेश भारत माता के मुकुट में एक मणि की तरह दैदीप्यमान है- केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी अरुणाचल प्रदेश यात्रा के दूसरे दिन आज नामसाई में 1000 करोड़ रूपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
समग्र समाचार सेवा
नामसाई, 22मई। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अपनी अरुणाचल प्रदेश यात्रा के दूसरे दिन आज नामसाई में 1000 करोड़ रूपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। कार्यक्रम में केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री किरेन रीजीजू और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पेमा खांडू सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। बाद में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने सभी हितधारकों (Stakeholders) के साथ एक बैठक में सुरक्षा स्थिति और विकास कार्यों की समीक्षा की। गृह मंत्री ने सुरक्षा कर्मियों के साथ संवाद और दोपहर का भोजन भी किया।
विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए श्री अमित शाह ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश भारत माता के मुकुट में एक मणि की तरह दैदीप्यमान है और यह पवित्र भूमि कई प्रकार की संस्कृतियों के मिलन की भूमि है। उन्होंने कहा कि वे हर बार देशभक्ति की उत्कृष्ट भावना लेकर यहां से जाते हैं और देशभर के युवाओं को अरुणाचल के देशभक्ति के संस्कार को सीखने और आगे बढ़ाने की ज़रूरत है।
केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने रक्षा क्षेत्र से जुड़ी दो बड़ी प्रोफ़ेशनल यूनिवर्सिटी को आगे बढ़ाया है। पहली, राष्ट्रीय फ़ॉरेन्सिक साइंस यूनिवर्सिटी और दूसरी, राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी। राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी रक्षा के क्षेत्र में तकनीक से लैस टेक्नोक्रेट तैयार करने की यूनिवर्सिटी है। इस यूनिवर्सिटी से हमारे सैन्य और अर्धसैनिक बलों को प्रशिक्षित मैनपावर मिलेगी। राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी यहां आने से अरुणाचल प्रदेश के युवाओं के लिए देशभर के पुलिस बलों में काम करने की अनेक संभावनाएं खुलने वाली हैं। गुजरात के बाद राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी का ये पहला परिसर अरूणाचल में खुलने वाला है।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आज यहां 350 करोड़ रूपए की लागत से 25 योजनाओं का शुभारंभ हो रहा है और 436 करोड़ रूपए की लागत से बनीं 22 योजनाएं परिपूर्ण होकर लोकार्पित की गई हैं। इस प्रकार एक ही दिन में अरुणाचल प्रदेश में 786 करोड़ रूपए के विकास कार्य पूरे या शुरू हो रहे हैं। विकास योजनाओं से 33,466 परिवार और 800 स्वंय सहायता समूहों को लगभग 244 करोड़ रूपए का लाभ मिला है।
श्री अमित शाह ने कहा कि पिछले 8 सालों में अरूणाचल प्रदेश के पर्यटन को प्रोत्साहन देने, क़ानून-व्यवस्था को पुख़्ता करने, इन्फ्रास्ट्रक्चर और विकास को आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री श्री पेमा खांडू और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की डबल इंजिन की सरकार ने वो किया जो पिछले 50 सालों में नहीं हुआ। प्रधानमंत्री मोदी जी ने पूरे पूर्वोत्तर को देश के मध्य नक़्शे में लाकर खड़ा कर दिया है। आठ सालों में प्रधानमंत्री जी स्वयं 50 से ज़्यादा बार नॉर्थईस्ट में आए हैं और उन्होंने भारत सरकार के सभी मंत्रियों से कहा है कि हर 15 दिन में कोई ना कोई मंत्री उत्तरपूर्व के किसी ना किसी राज्य में जाए। श्री शाह ने कहा कि मंत्री बनने के बाद पिछले तीन साल में उनका उत्तरपूर्वी राज्य का ये 14वां दौरा है। उन्होने कहा कि पहले दिल्ली से पूर्वोत्तर के विकास के लिए आने वाला पैसा भ्रष्टाचार की भेट चढ़ जाता था, एक मुख्यमंत्री भूमिपूजन करता था, अगला उसकी घोषणा करता था और उससे अगला उद्घाटन करता था। लेकिन हम भूमिपूजन और उद्घाटन मुख्यमंत्री श्री पेमा खांडू जी के हाथों ही कराते हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी ने ऐसी भ्रष्टाचार-रहित व्यवस्था बनाने का काम किया है जिससे भारत सरकार द्वारा भेजा गया सारा पैसा अरुणाचलवासियों और पूर्वोत्तर के लोगों तक पहुंचे।
गृह मंत्री ने कहा कि ई-प्रशासन के लिए भी अरुणाचल प्रदेश ने अनेक कदम उठाए गए हैं। सचिवालय को 100% ई-ऑफिस से कवर किया गया है, ई-कैबिनेट और ई-विधानसभा चल रही है तथा ई-एक्साइज कलेक्शन हो रहा है। भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए रिक्रूटमेंट इलेक्ट्रॉनिक तरीके से हो रहा है और स्टार्टअप में अरुणाचल के युवाओं को प्राथमिकता देने के लिए राज्य सरकार ने एक बहुत बड़ा कार्यक्रम बनाया है। 700 सीमावर्ती गांवों में स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए 16 करोड़ रूपए, सीमावर्ती गांव के छोटे-छोटे इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 30 करोड़ रूपए और सीमावर्ती क्षेत्र में पगडंडियां बनाने के लिए 10 करोड़ रूपए दिए गए हैं। 30,000 करोड़ रूपए के निवेश से 2880 मेगावाट की भारत की सबसे बड़ी जल विद्युत ‘दिबांग परियोजना’ को चालू करने का काम भी आगे बढ़ा रहे हैं। श्री शाह ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब हमारा अरुणाचल भारत के विकास के नक्शे पर सबसे विकसित राज्यों में शुमार होगा। उन्होने कहा कि 8 साल में उत्तरपूर्व में जिस प्रकार का परिवर्तन नरेंद्र मोदी जी लेकर आए हैं, इससे पहले नॉर्थ ईस्ट के अंदर कभी भी ऐसा काम नहीं हुआ था। नॉर्थईस्ट के लोग भारत के साथ जुड़े हैं और भारत के बाकी हिस्सों के लोग भी नॉर्थईस्ट को अपना मानकर बड़े प्रेम से यहां टूरिज्म के लिए आने को तैयार हैं और यह स्थिति मोदी जी के अथक प्रयास के कारण आई है। गृह मंत्री ने कहा कि हम सबको मिलकर यह तय करना है कि जब देश की शताब्दी मनाई जाएगी तब नॉर्थईस्ट क्षेत्र और उसमें भी हमारा अरुणाचल देश का सबसे विकसित हिस्सा हो। इसलिए लंबे समय तक हम यह डबल इंजन सरकार को चालू भी रखें और उसे काम करने का मौका भी दें।
Comments are closed.