ISI के साथ रिश्‍तों के आरोपों पर बोली अरूसा आलम, जांच में भारतीय एजेंसियों का सहयोग करने के लिए हूं तैयार

समग्र समाचार सेवा
लाहौर, 27अक्टूबर। पंजाब में अरूसा आलम को लेकर चल रहे कांग्रेस नेताओं की राजनीति की जंग के बीच एक बार फिर से चर्चा में आई पाकिस्तानी पत्रकार अरूसा आलम ने मंगलवार को कहा कि वह इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के साथ अपने संबंधों को लेकर भारतीय एजेंसियों की जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हैं। आलम ने इन आरोपों को अपमानजनक और बेहद निराशाजनक बताया।
बता दें कि पंजाब के उपमुख्यमंत्री और गृह विभाग का प्रभार संभाल रहे सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने पिछले सप्ताह कहा था कि आलम का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के साथ कोई संबंध है या नहीं इसकी जांच की जाएगी।

पाकिस्तानी पत्रकार अरूसा आलम ने कहा, ”अगर भारत की केंद्रीय एजेंसियां इस मामले की जांच करना चाहती हैं तो मैं सहयोग करने को तैयार हूं। भारत मेरे खिलाफ आधारहीन प्रोपगैंडा की जांच करने के लिए किसी तीसरे देश के जांचकर्ताओं की भी मदद ले सकता है।”
अरूसा ने कहा, इस विवाद के बावजूद कैप्टन साहिब अभी भी मेरे अच्छे मित्र हैं। उन्होंने कटाक्ष किया कि उनके माध्यम से आईएसआई ने आखिर क्या राज हासिल कर लिया होगा। ये आरोप अपमानजनक और बेहद निराशाजनक हैं।”

आलम ने आरोप लगाया, ”आईएसआई के साथ मेरे तार जोड़ने का विचार नवजोत सिंह सिद्धू के मुख्य रणनीतिकार (मोहम्मद) मुस्तफा का होगा। संभवत: उन्होंने सिद्धू को सलाह दी होगी कि मुख्यमंत्री बनने के प्रयास में बुरी तरह विफल होने के बाद वह आईएसआई वाली बात कहें। आईएसआई वाली बात भारत में खूब पसंद की जाती है।

Comments are closed.