क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान को NDPS कोर्ट से भी नहीं मिली जमानत

समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 20अक्टूबर। क्रूज ड्रग्स केस में गिरफ्तार अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन की जमानत की अर्जी आज भी खारिज कर दी गई है। जानकारी के अनुसार एनडीपीएस कोर्ट ने भी आज अपना फैसला सुनाते हुए शाहरुख खान के बेटे की जमानत याच‍िका को खार‍िज कर द‍िया है। ड्रग्स केस में फंसे आर्यन की बेल अर्जी पिछले कई दिनों से अगली तारीख पर टाल दी जा रही थी। इसके बाद ये मामला एनडीपीएस कोर्ट में लाया गया था जहां आज जमानत याचिका खारिज कर दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई एनसीबी का कहना है कि आर्यन के वॉट्सऐप चैट्स कोर्ट में जमा कर दिए गए हैं। उन्हें ड्रग्स के वॉट्सऐप चैट्स मिले हैं जो कि एक नई ऐक्ट्रेस और आर्यन खान के बीच हैं।

शाहरुख खान के बेटे आर्यन की बेल पर आज स्पेशल नारकोटिक ड्रग्स ऐंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेज कोर्ट में फैसला आ चुका है। आर्यन के साथ 7 और लोगों को शिप से अरेस्ट किया गया था। इसके बाद इस मामले में कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। बेल पर कोर्ट में बीती सुनवाई के दौरान एनसीबी ने कहा था कि सबूत दर्शा रहे हैं कि आर्यन खान बीते कुछ साल से रेग्युलर्ली ड्रग्स ले रहे हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ये भी कहा था कि आर्यन के पास से कुछ नहीं मिला लेकिन चैट से उनके इंटरनैशल ड्रग रैकेट से कनेक्शन होने की बात सामने आ रही है। एनसीबी अरेस्ट किए गए आरोपियों से और पूछताछ करना चाहती है।

Comments are closed.