जेल की हवा खाने के बाद एनसीबी से बोले आर्यन खान, मैं एक अच्छा इंसान बनूंगा

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18अक्टूबर। ड्रग्स लेने के आरोप में जेल की हवा खा रहे आर्यन खान इन दिनों मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद है और अब उनके रवैये में भी सूधार आ रहा है। जानकारी के मुताबिक आर्यन की नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की हिरासत में काउंसलिंग की गई थी। इस दौरान आर्यन खान ने NCB के जोनल डायरैक्टर समीर वानखेड़े से वादा किया है कि वह अच्छा काम करेगा और एक दिन उन्हें उस पर गर्व होगा।

रिपोर्ट में आगे कहा गया कि आर्यन खान ने NCB से यह भी वादा किया कि वह जेल से बाहर आने के बाद एक अच्छा इंसान बनेगा। आर्यन खान ने यह भी कहा कि वह आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद करेगा। कहा जा रहा है कि आर्यन की समीर वानखेड़े के साथ एन.सी.ओ. वर्कर्स ने भी काउंसलिंग की थी। उधर मुंबई सैशन कोर्ट ने गत 14 अक्तूबर को आर्यन खान की जमानत याचिका पर आदेश सुरक्षित किया था और 20 अक्तूबर को अपना फैसला सुनाएगी।

बता दें कि इस केस में एक नई बात सामने आ रही है जिसके मुताबिक बिहार के मोतिहारी जेल से इसके तार जुड़े हैं और मुंबई पुलिस मोतिहारी जेल में कैंप कर रही है। मोतिहारी जेल में बंद मुंबई के पूर्वी मलाड के शिवशिक्त मंडल, अंबेडकर सागर निवासी मो. उस्मान शेख और मलाड पूर्वी के कुरार विलेज के सत्यवीर यादव, आनंदेश नगर अजाबाड़ा के विजय वंशी प्रसाद से ड्रग तस्करों से पूछताछ चल रही है। मोतिहारी जेल में बंद इन ड्रग तस्करों से NCB और मुंबई पुलिस ने पूछताछ की और अब सभी को रिमांड पर लेकर लेने की पूरी तैयारी हो चुकी है।

Comments are closed.