इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जारी युद्ध पर बोले असदुद्दीन ओवैसी, फिलिस्तीन जिंदाबाद! मस्जिदे अल अक्सा आबाद रहे
समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 11अक्टूबर। मिडिल ईस्ट में इजरायल और फलस्तीन के बीच पांच दिनों से लगातार जारी लड़ाई के बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट किया है. ओवैसी ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा, फिलिस्तीन जिंदाबाद, हिंसा मुर्दाबाद (मुख्यत: इजरायल या किसी अन्य ग्रुप/संगठन द्वारा की जाने वाली).’ यहीं नहीं ओवैसी ने ट्वीट में आगे लिखा, मस्जिद अल अक्सा आबाद रहे.
Hands of GAZA,Falasteen Zindabad.
Violence Murdabaad (done mainly by Israel or any Group/organisation )
Masjid e Aqsa Aabad Rahe pic.twitter.com/7RKgE1bqe9
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) October 11, 2023
इससे पहले सोमवार (9 अक्टूबर) को ओवैसी ने कहा, कि भारत ऐतिहासिक रूप से फ़िलिस्तीन के साथ खड़ा था. उन्होंने दावा किया कि भारत की नीति (फिलिस्तीनी मुद्दे के प्रति) में बदलाव तब आया जब कांग्रेस सत्ता में आई. मीडिया एजेंसी ANI के मुताबिक, ओवैसी ने कहा ‘बीजेपी के एक दिवंगत नेता ने -जो देश के पीएम भी रहे थे- ने एक बार फिलिस्तीन के बारे में कहा था कि अरबों की जमीन पर कब्जा कर लिया गया है. हमने फ़िलिस्तीन के साथ एकजुटता के लिए एक पोस्ट स्टांप जारी किया था. हमारी शुरू से नीति फिलिस्तीन के पक्ष में रही है. जब कांग्रेस सत्ता में आई तो इसमें बदलाव आया.’
Comments are closed.