असदुद्दीन ओवैसी ने कसा तंज, बोले- भाजपा जल्द ही विनायक दामोदर सावरकर को ‘राष्ट्रपिता’ घोषित करेगी

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 13अक्टूबर। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा जल्द ही विनायक दामोदर सावरकर को ‘राष्ट्रपिता’ घोषित करेगी। ओवैसी ने कहा, ‘वे (भाजपा) इतिहास को तोड़मरोड़ कर पेश कर रहे हैं। अगर यह जारी रहा, तो वे महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता से हटा देंगे। सावरकर जिनके ऊपर महात्मा गांधी की हत्या का आरोप लगा था और जिन्हें न्यायमूर्ति जीवन लाल कपूर की जांच में हत्या में सहभागी पाया गया था, उन्हें राष्ट्रपिता बना देंगे।’
बता दें कि ओवेशी ने राजनाथ सिंह के बयान पर पलटवार किया है। ‘Veer Savarkar: The Man Who Could Have Prevented Partition’ (वह आदमी जो विभाजन को रोक सकता था) पुस्तक के विमोचन के अवसर पर राजनाथ सिंह ने कहा था कि महात्मा गांधी के अनुरोध पर सावरकर ने अंग्रेजों को दया याचिकाएं लिखी थी।

Comments are closed.