आशीष चांदोरकर ने पीएम मोदी को अपनी पुस्तक “ब्रेविंग ए वायरल स्टॉर्म: इंडियाज कोविड-19 वैक्सीन स्टोरी” भेंट की
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आशीष चांदोरकर से “ब्रेविंग ए वायरल स्टॉर्म: इंडियाज कोविड-19 वैक्सीन स्टोरी” नामक पुस्तक मिली है, जिसमें उन्होंने टीकाकरण में भारत की प्रगति का वर्णन किया है।
आशीष चांदोरकर के ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा; “आपकी पुस्तक की एक प्रति प्राप्त करके प्रसन्नता हुई जिसमें आपने टीकाकरण में भारत के कदमों का वर्णन किया है।”
Delighted to receive a copy of your book in which you have chronicled India’s strides in vaccination. https://t.co/NceVoLUU5F
— Narendra Modi (@narendramodi) January 11, 2023
आशीष चांदोरकर ने ट्वीट किया था, “माननीय पीएम श्री @narendramodi जी से मुलाकात करना और उन्हें ब्रेविंग ए वायरल स्टॉर्म: इंडियाज कोविड-19 वैक्सीन स्टोरी की एक प्रति भेंट करना एक सम्मान की बात थी। उन्होंने भारत की कोविड टीकाकरण यात्रा पर किए जा रहे दस्तावेज़ीकरण और शोध पर संतोष व्यक्त किया।
It was an honour to call upon Hon'ble PM Shri @narendramodi ji and present him a copy of Braving A Viral Storm: India’s Covid-19 Vaccine Story.
He expressed satisfaction at the documentation and research being done on India’s Covid vaccination journey.@surajbrf @Rupa_Books pic.twitter.com/VUm8E3jwGi
— Aashish Chandorkar (@c_aashish) January 11, 2023
Comments are closed.