असम के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृहमंत्री से मुलाकात की, आगामी मेगा बिजनेस समिट के लिए मांगा मार्गदर्शन

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,20 फरवरी।
असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने असम सरकार द्वारा आगामी दो दिवसीय मेगा बिजनेस समिट को सफल बनाने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी।

मुख्यमंत्री सरमा ने केंद्रीय गृहमंत्री को बताया कि इस समिट में देश-विदेश के निवेशकों की भागीदारी सुनिश्चित करने और प्रमुख क्षेत्रों में निवेश आकर्षित करने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिए अमित शाह से मार्गदर्शन भी मांगा।

गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री सरमा के प्रयासों की सराहना करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि यह मेगा समिट असम को वैश्विक निवेश मानचित्र पर स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल असम में बड़े पैमाने पर निवेश लेकर आएगा, बल्कि इसे भारत के विकास इंजन के रूप में भी मजबूत करेगा।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री सरमा ने अमित शाह को पारंपरिक गमछा भेंट कर सम्मानित किया। यह मुलाकात करीब 30 मिनट तक चली।

गौरतलब है कि दो दिवसीय ‘एडवांटेज असम 2.0’ समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 फरवरी को करेंगे।

बाद में, मुख्यमंत्री सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, “आज नई दिल्ली में, मुझे माननीय गृहमंत्री श्री @amitshah जी से मिलने और #AdvantageAssam2 के लिए उनका मार्गदर्शन लेने का सम्मान प्राप्त हुआ।”

Comments are closed.