मणिपुर के बिष्णुपुर में चेकपॉइंट से हटाए गए असम राइफल्स के जवान, सीआरपीएफ के जवानों को किया गया तैनात
समग्र समाचार सेवा
इंफाल, 8 अगस्त। मणिपुर के बिष्णुपुर में मोइरांग लमखाई चेकपॉइंट पर तैनात असम राइफल्स के जवानों को हटा लिया गया है और उनकी जगह सीआरपीएफ और राज्य पुलिस को तैनात कर दिया गया है।
बता दें कि मणिपुर के जिलों में महिलाओं के साथ जातीय हिंसा के बाद अर्धसैनिक बल को हटाने की मांग की गई थी जिसके बाद यह फैसला लिया गया। और असम राइफल्स को हटाकर उनकी जगह सीआरपीएफ और राज्य पुलिस को तैनात किया गया।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) एल कैलुन द्वारा सोमवार को जारी अधिसूचना में कहा गया है, “बिष्णुपुर से कांगवई रोड पर मोइरांग लमखाई में चेकपॉइंट को 9 एआर के स्थान पर नागरिक पुलिस और 128 बीएन सीआरपीएफ द्वारा संचालित किया जाएगा।” जो तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
बता दें कि महिलाओं ने सोमवार को इंफाल पश्चिम जिले के होदाम लीराक और क्वाकीथेल और इंफाल पूर्व के अंगोम लीकाई और खुरई इलाकों में एक सड़क पर प्रदर्शन करते हुए यह मांग की थी।
Comments are closed.