3 नवंबर को यूपी-बिहार व हरियाणा समेत 6 राज्यों में होंगे विधानसभा उपचुनाव- चुनाव आयोग

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 3अक्टूबर। चुनाव आयोग ने 6 राज्यों में सात विधानसभा सीटों के लिए उपचुनावों की तारीख का ऐलान कर दिया है. तीन नवंबर को मतदान होगा और 6 नवंबर तो चुनाव के नतीजे आएंगे. बिहार में सबसे ज्यादा दो सीटों पर उपचुनाव होगें. भारत चुनाव आयोग की तरफ से जारी सूचना के अनुसार, महाराष्ट्र में अंधेरी ईस्ट, बिहार में मोकामा और गोपालगंज, हरियाणा में आदमपुर, उत्तर प्रदेश में गोला गोकर्णनाथ, तेलंगाना में मुनुगोड़े और ओडिशा में धामनगर विधानसभा सीटों पर तीन नंवबर को मतदान होगा. इन सभी सीटों पर मतदान के लिए 7 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. नामांकन की आखिरी तारीख 14 अक्टूबर होगी. 15 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. उम्मदवार 17 अक्टूबर तक नामांकन वापस ले सकेंगे.
जिन सीटों पर मतदान होने जा रहा है उनमें बिहार की मोकामा सीट और हरियाणा की आदमपुर सीट पर सभी की निगाहें हैं. आदमपुर सीट कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफे के बाद रिक्त हुई है तो मोकामा से आरजेडी विधायक अनंत सिंह के अयोग्य घोषित होने के बाद हुई है. बाहुबली अनंत सिंह को एक मामले में सजा होने के बाद उनकी विधायकी चली गई थी. वहीं, गोपालगंज सीट बीजेपी विधायक सुभाष सिंह के निधन के बाद खाली हुई थी.
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले की गोला गोकर्णनाथ सीट विधायक अरविंद गिरि के निधन से खाली हुई है. इस सीट पर वह छह बार विधायक चुने गए थे. तीन बार सपा और दो बार बीजेपी के टिकट पर अरविंद गिरि चुनाव जीते थे. अब इन सभी सात सीटों पर चुनाव का ऐलान होने के बाद राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ जाएंगी. संभावित उम्मीदवार पिछले कई दिनों से क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे थे.

 

 

Comments are closed.