विधानसभा चुनाव परिणाम: जीत का कैसा जश्न.. विरोधी पार्टी का दफ्तर ही फूंक दिया, कोरोना का भी डर नही….
समग्र समाचार सेवा
कोलकत्ता, 2मई। कोरोना के बढ़़ते मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग ने पहले ही सभी पार्टियों को आगाह किया था कि वे जीत का जश्न सामुहिक रूप से नही मनाएंगे ना ही विजय जुलूस निकालेंगे। लेकिन लगता है टीएमसी कार्यकर्ता को ही ना ही कोरोना की पहरवाह है ना ही चुनाव आयोग के आदेश की ही परवाह है वे अपनी जीत का जश्न मना रहे है और ऐसे की विरोधी पार्टी का दफ्तर जलाकर।
जानकारी के मुताबिक टीएमसी कार्यकर्ताओं नें आरामबाग में बीजेपी का दफ्तर फूंक दिया है इतना ही नही टीएमसी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा भी शुरू कर दिया है।
चुनाव आयोग ने सभी चार राज्य और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के मुख्य सचिवों के कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
हालांकि ममता बनर्जी इतना सब कुछ जाने के बाद जय हो बंगाल का नारा लगाते हुए कार्यकर्ताओं से अपील की है वे विजय जुलूस ना निकालें।
Comments are closed.