विधानसभा चुनाव परिणाम: शाम पांच बजे CM अशोक गहलोत देंगे इस्तीफा

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 3दिसंबर। CM अशोक गहलोत के तमाम दावे और वादों को दरकिनार करते हुए राजस्थान की जनता ने बीजेपी को जमकर वोट किया है. बीजेपी की बड़ी जीत हो रही है, तो वहीं कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ रहा है. विधानसभा चुनाव के परिणाम को देखते हुए राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत शाम साढ़े पांच बजे अपने पद से इस्तीफा देंगे. अब तक आए नतीजों के मुताबिक, बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. बीजेपी को 115 सीटें मिलती दिख रही हैं.

नतीजों के बाद अब कांग्रेस की मौजूदा सरकार का जाना तय हो गया.रुझानों को देखते हुए बीजेपी ने राजतिलक की तैयारी कर ली है. वहीं सीएम अशोक गहलोत ने भी इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है. सीएम गहलोत राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपेंगे. बीजेपी सरकार बनाने के लिए बहुमत की सीट हासिल कर चुकी है. वहीं बीजेपी की तरफ से दीया कुमारी को सीएम पद के लिए दावेदारी की बात कही जा रही है. हालांकि बीजेपी जल्द ही सीएम पद के उम्मीदवार की घोषणा करेगी. वहीं मीडिया से बात करते हुए दीया कुमारी ने अपनी जीत का श्रेय पीएम मोदी, अमित शाह सहित बीजेपी के कार्यकर्ताओं को दिया है.

Comments are closed.