विधानसभा चुनाव: पश्चिम बंगाल में चौथे चरण का मतदान, 5 जिलों की 44 सीटों पर वोटिंग जारी

समग्र समाचार सेवा
कोलकत्ता, 10अप्रैल।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 44 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है। पांच जिलो की 44 सीटों पर वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हुई और यह शाम छह बजे तक जारी रहेगी। इस चरण में 373 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
हावड़ा में 44 सीटों पर 9 सीटों , दक्षिण 24 परगना में 11, 5 अलीपुरद्वार में, 9 कूचबिहार में और हुगली में 10 पर चुनाव हो रहे हैं।
बता दें कि कडी सूरक्षा के मद्देनजर यहां चुनाव आयोग ने 15,940 मतदान केंद्रों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की कम से कम 789 कंपनियों को तैनात किया है। CAPF की प्रत्येक कंपनी में 100 कर्मी शामिल होते हैं अधिकारियों सहित।
केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो और पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी तथा अरूप बिस्वास की राजनीतिक किस्मत का फैसला शनिवार को चौथे चरण के चुनाव के लिए होने वाले मतदान हो रहा है।

निर्वाचन आयोग ने 44 निर्वाचन क्षेत्रों में बनाए 15,940 मतदान केंद्रों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की कम से कम 789 टुकड़ियों को तैनात किया है। सीएपीएफ की सबसे अधिक 187 टुकड़ियों की तैनाती कूच बिहार में होगी जहां चुनाव प्रचार के दौरान हिंसा की छिटपुट घटनाएं देखी गई थी। ऐसी ही एक घटना में तृणमूल कांग्रेस के कथित समर्थकों ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पर हमला किया था।

Comments are closed.