विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश- बीएल संतोष सिंह ने भाजपा नेताओं के साथ की बैठक, फिर कर गए सीएम योगी की तारीफ

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 3जून। उत्तर प्रदेश में बीजेपी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। विधानसभा 2022 में होने वाले चुनाव के मद्देनजर भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने सरकार और संगठन के पदाधिकरियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार के दोनों उपमुख्यमंत्रियों और तकरीबन डेढ़ दर्जन मंत्रियों से अलग-अलग मिलकर फीडबैक लिया है।
अंत वे में पार्टी कोर कमेटी की बैठक कर उत्तर प्रदेश सरकार और संगठन से जुड़ा फीडबैक लेकर वापस दिल्ली लौट गए हैं, जहां यूपी से मिले फीडबैक से शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराया जाएगा।

बैठकों के बीच बीएल संतोष ने कई ट्वीट किए जिसमें उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में 93% तक की कमी आई है. 20 करोड़ से ज्यादा की आबादी वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पांच हफ्ते में जिस प्रभावी ढंग से कोरोना पर काबू पाया है, वह काम 1.5 करोड़ वाले छोटी से म्यूनिसिपलिटी के मुख्यमंत्री करने में असफल रहे।”
उनके इस ट्वीट ने यह गुंजाइश तो खत्म कर दी है कि शीर्ष नेतृत्व में कोई फेरबदल होगी। फिलहाल कोरोना से बने नकारात्मक माहौल को खत्म करने के लिए पूरी पार्टी सेवा के माध्यम से सकारात्मक भाव में बदलने की तैयारी करेगी।
अब यह तो दिल्ली में ही तय होगा कि फिलहाल पार्टी में कितनी फेरबदल होगी औऱ होगी या नहीं।

Comments are closed.