मध्य प्रदेश में एक चरण में तो छत्तीसगढ़ में 2 फेज में होगें विधानसभा चुनाव, जानें इन दोनों राज्यों में मतदाता की संख्या

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 9 अक्टूबर। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया है. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में वोट डाले जाएंगे. जबकि मध्य प्रदेश में एक चरण में मतदान होगा. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा जबकि छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. छत्तीसगढ़ में पहले फेज में 20 सीटों पर चुनाव होंगे जबकि दूसरे फ़ेज में 70 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. राज्य में कुछ 90 विधानसभा सीटें हैं. वहीं, मध्य प्रदेश में सभी 230 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. दोनों राज्यों में तीन दिसंबर को वोटों की गिनती होगी. यानी एक ही दिन मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 2.03 करोड़ और मध्य प्रदेश में 5.6 करोड़ मतदाता हैं. चुनाव आयोग ने कहा कि जो मतदाता मतदान केंद्र पर आकर मतदान नहीं कर सकते हैं तो उन्हें उनके घर से भी मतदान करने की सुविधा मिलेगी. राजीव कुमार ने कहा कि 17 अक्टूबर से 30 नवंबर तक पूरे देश में किसी को भी वोटर लिस्ट से संबंधित संसोधन हो सकता है.

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि आपराधिक पृष्ठ भूमि वाले कैंडिडेट को तीन बार अपने बारे में अख़बार में इश्तेहार (विज्ञापन) छपवाना होगा. साथ ही उनको टिकट देने वाले राजनीतिक दलों को भी उन्हें उम्मीदवार बनाने के पीछे अपनी मजबूरी बतानी होगी.

Comments are closed.