विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने लालढांग चिल्लरखाल मोटर मार्ग का निरीक्षण कर अधिकारियों दिए निर्देश
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23 जून।विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण और वन मंत्री सुबोध उनियाल ने लालढांगचिल्लर खाल मोटर मार्ग का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कण्वाश्रम स्थित जीएमवीएन गेस्ट हाउस में वन विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ मोटर मार्ग को लेकर मंथन किया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि लालढांग चिल्लरखाल मोटर मार्ग का बनना कोटद्वार वासियों के लिए जरूरी है। विधानसभा अध्यक्ष ने वन मंत्री से कहा कि जंगल सफारी खुलने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और उनकी आय में वृद्धि होगी। वन मंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष को सभी विषयों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
Comments are closed.