नई दिल्ली रफी मार्ग पर कांन्टीटूसन कल्ब में “संकल्प एक नई सोच ” द्वारा “अटल रत्न “अवार्ड समारोह का आयोजन

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24दिसंबर। शनिवार को नई दिल्ली रफी मार्ग पर कांन्टीटूसन कल्ब में “संकल्प एक नई सोच ” द्वारा “अटल रत्न “अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया।

संस्था द्वारा राष्ट्र हित मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित परशुराम गौड़ को उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों को देखते हुए ” अटल रत्न” अवार्ड से सम्मानित किया गया।

समारोह में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी से आंध्रप्रदेश की प्रभारी किरण रेडी जी, राज्यसभा सांसद श्री रामचंद्र जांगड़ा जी, डी.पी वत्स जी, फायर ब्रिगेड के डिप्टी चीफ धर्मपाल भारद्वाज जी, गोवा से सांसद विनय तेंदुलकर जी, आदि गणमानय लोग पहुंचे।
आयोजक समिति में डा. गुरमीत सिंह सुरा जी, जितेंद्र कुमार शर्मा जी, श्री ओम प्रकाश शास्त्री जी, डा. वीरेंद्र गर्ग जी, ओर समिति की संस्थापक श्रीमती नीलू सिन्हा जी ने सभी गणमानाय लोगो की उपस्तिथि में अटल बिहारी वाजपेयी जी पर लिखित पुस्तक का विमोचन किया ।

Comments are closed.