समग्र समाचार सेवा
हुगली, 10अप्रैल।
पश्चिम बंगाल में जहां एक तरफ विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान हो रहा है वहीं दूसरी तरफ नेताओं पर हमले की भी बातें सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी की कार और मीडियाकमियों के वाहनों पर आज स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। बता दें कि बीजेपी नेता की कार पर हुगली में पोलिंग न. 66 में हमला किया गया। बीजेपी नेता ने खुद बताया कि उनकी और मीडियाकर्मियों के वाहनों पर लोगों ने हमला किया।
#WATCH BJP leader Locket Chatterjee's car attacked by locals in Hoogly during the fourth phase of West Bengal assembly elections #WestBengal pic.twitter.com/aQAgzWI94v
— ANI (@ANI) April 10, 2021
हमले के बारे में जानकारी देते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि भीड ने गाड़ी को तोड़ा और मुझे मारने की कोशिश की। मैंने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है। इतना ही नही उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने कुछ नहीं किया, पुलिस को सब मालूम है।
#WATCH West Bengal: BJP leader Locket Chatterjee speaks to an Election Commission official over phone, says that she was attacked by locals at polling booth no.66 in Hooghly. She also says that journalists have been attacked too and demands that additional forces be sent here. pic.twitter.com/rrgGpFxfHT
— ANI (@ANI) April 10, 2021
बता दें कि पश्चिम बंगाल में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए 15,940 मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 789 टुकड़ियां तैनात की गई है।
Comments are closed.