हुगली में बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी की कार पर लोगों ने क‍िया हमला, चुनाव आयोग से की शिकायत

समग्र समाचार सेवा
हुगली, 10अप्रैल।
पश्चिम बंगाल में जहां एक तरफ विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान हो रहा है वहीं दूसरी तरफ नेताओं पर हमले की भी बातें सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी की कार और मीडियाकमियों के वाहनों पर आज स्‍थानीय लोगों ने हमला कर दिया। बता दें कि बीजेपी नेता की कार पर हुगली में पोलिंग न. 66 में हमला किया गया। बीजेपी नेता ने खुद बताया कि उनकी और मीडियाकर्मियों के वाहनों पर लोगों ने हमला किया।

हमले के बारे में जानकारी देते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि भीड ने गाड़ी को तोड़ा और मुझे मारने की कोशिश की। मैंने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है। इतना ही नही उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने कुछ नहीं किया, पुलिस को सब मालूम है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए 15,940 मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 789 टुकड़ियां तैनात की गई है।

Comments are closed.