बंगाल में हिंसा की जांच के लिए पहुंची चार सदस्यीय टीम, केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन के काफिले पर हमला, टीएमसी पर लगा आरोप
समग्र समाचार सेवा
कोलकत्ता, 6मई। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से टीएमसी के कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार राज्य में हिंसा बढ़ती जा रही है। इस मामलें के बाबत केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जांच के लिए गठित चार सदस्यीय टीम के बंगाल रवाना हुई थी। लेकिन पश्चिमी मिदनापुर में केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन के काफिले पर हमला हुआ है। इसका वीडियो जारी करते हुए मुरलीधरन ने कहा है कि तृणमूल के गुंडों ने मेरे काफिले पर हमला कर निजी स्टाफ को चोट पहुंचाया और गाड़ी की खिड़कियां तोड़ दीं।
बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल दौरे पर हैं और हिंसा में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिजनों से मिल रहे हैं।
बंगाल रवाना हुई केंद्रीय टीम को गृह मंत्रालय ने आदेश दिया गया है कि वह स्थिति का जायजा लेकर रिपोर्ट सौंपे। इसके अलावा मंत्रालय ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ से भी राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर रिपोर्ट मांगी है।
TMC goons attacked my convoy in West Midnapore, broken windows, attacked personal staff. Cutting short my trip. #BengalBurning @BJP4Bengal @BJP4India @narendramodi @JPNadda @AmitShah @DilipGhoshBJP @RahulSinhaBJP pic.twitter.com/b0HKhhx0L1
— V Muraleedharan (@VMBJP) May 6, 2021
वी. मुरलीधरन ने हमले का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘टीएमसी के गुंडों ने पश्चिम मिदनापुर में मेरे काफिले पर हमला किया, खिड़कियों को तोड़ा, निजी कर्मचारियों पर हमला किया। मैं मेरी यात्रा को कम कर रहा हूं।’
वी. मुरलीधरन पर हमले को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि यदि मंत्री के काफिले पर ही हमला हो जाता है तो फिर बंगाल में कौन सुरक्षित है? यह राज्य प्रायोजित हिंसा है। हम बंगाल में हिंसा की निंदा करते हैं। हिंसा फैलाने वाले लोगों को सजा दिलाने के लिए सख्ती के साथ कदम उठाने चाहिए।’
If a minister's convoy can be attacked, then, who is safe in Bengal? This is state-sponsored violence. We condemn violence in Bengal. Special measures should be taken to bring the culprits to justice: Union Minister & BJP leader Prakash Javadekar pic.twitter.com/b6RAI5NCOO
— ANI (@ANI) May 6, 2021
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई कथित हिंसा के कारणों की पड़ताल करने और राज्य में जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए जिन चार सदस्यीय दल का गठन किया है उसमें अतिरिक्त सचिव, गृह मंत्रालय गोविंद मोहन, अतिरिक्त सचिव शिक्षा मंत्रालय विनीत जोशी, खुफिया ब्यूरो के संयुक्त निदेशक जनार्दन सिंह और आईबी केंद्रीय पुलिस बल नलिन शामिल हैं।
Comments are closed.