भाजपा नेत्री पूनम प्रसाद की छवि धूमिल करने का प्रयास, स्थानीय लोगों ने की उचित कार्रवाई की मांग

समग्र समाचार सेवा

जबलपुर, 30 मार्च। भाजपा नेत्री पूनम प्रसाद की छवि धूमिल करने के प्रयास को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में सहाना शेख नामक महिला पर छवि धूमिल करने का आरोप लगाए गए हैं। साथ ही ज्ञापन में आरोप लगाए गए हैं कि महिला ने इस प्रकरण में मीडिया से जुड़े कुछ लोगों की सहायता भी ली है। उन्होंने कहा कि महिला द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं।

पूनम के सपोर्ट में आए स्थानीय निवासी

भाजपा नेत्री के सपोर्ट में आए स्थानीय निवासियों का कहना है कि वह भाजपा नेत्री के व्यवहार से भली-भांति परिचित हैं। उनके ऊपर लगाए गए उक्त महिला के आरोप निराधार और बेतुके हैं। उन्होंने पुलिस से इस मामले में तत्काल कार्वारई की मांग की है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेत्री हमेशा हमारे क्षेत्र के योगदान में अहम भूमिका निभाती हैं। साथ ही यहां के लोगों के साथ दुख-सुख में खड़ी रहती हैं।

झूठी फर्जी खबरें चलाई गईं

ज्ञापन में कहा गया कि कलावती रजक नामक महिला भी इस मामले में शामिल है। इसकी सहायता से झूठी फर्जी न्यूज बनाकर चलाई गई हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी भाजपा नेत्री पूनम ने गोरखपुर थाने के सी.एस.पी. को एक लिखित शिकायत दी थी कि कलावती रजक से उनके खिलाफ मुकबरी कराई जा रही है कि उनका बेटा कहां पढ़ता है, और कहां-कहां जाते हैं वगैरह।

भाजपा नेत्री के आवास पर काम करती थी कलावती

आरोपित महिला कलावती पांच वर्ष पूर्व भाजपा नेत्री पूनम के यहां काम करती थीं, पूनम ने स्वयं कलावती रजक की मदद की। साथ ही उसे मकान बनवाकर भी दिया। इसके साथ-साथ भाजपा नेत्री समय-समय पर नगद रूपयों से भी मदद करती रही हैं। लेकिन कलावती ने सहाना शेख नामक महिला व कुछ प्रेस बन्धुओं के द्वारा प्रलोभन में आकर भाजपा नेत्री के खिलाफ ही झूठी शिकायत कर उनसे पैसे ऐंठने के लिए ब्लैकमेल कर रही हैं।

भाजपा नेत्री पर गंभीर आरोप लगाने की धमकी

पुलिस से शिकायत में कहा गया है कि आरोपित महिला भाजपा नेत्री को हरिजन एक्ट में फंसाने की बात कह रही है। साथ ही भाजपा नेत्री के बेटे के संबंध में भी उलटी-सीधी बात करने का खुलासा भी किया है। ज्ञापन में स्थानीय लोगों ने भाजपा नेत्री को निर्दोष बताते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र में पूनम एक समाजसेवी के रूप में विख्यात हैं जो कि हर वर्ग हर धर्म निराश्रित लोगों की सेवा में जुटी रहती हैं जिसके चलते उनकी छवि को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। ज्ञापन में पुलिस से इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए षड़यंत्रकारी लोगों के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है।

Comments are closed.