समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1 नवंबर। ऑस्ट्रेलिया सरकार ने भारत बायोटेक के कोवैक्सिन को अनुमति दे दी है। यह जानकारी भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ फैरेल ने सोमवार को दी। इस नई अनुमति के बाद वैक्सीन पाने वाले भारतीय को अनुमति मिल जाएगी। हालांकि, Covaxin को अभी तक विश्व स्वास्थ्य संगठन से हरी झंडी नहीं मिली है। कंपनी ने अप्रैल में इमरजेंसी यूज लिस्टिंग के लिए अप्लाई किया था।
जानकारी के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को कहा कि आज चिकित्सीय सामान प्रशासन (टीजीए) ने वैक्सीन को ‘मान्यता’ देने का फैसला किया है। विभाग के इस नए निर्णय के बाद कोवैक्सिन प्राप्त करने वाले यात्री को पूर्ण टीकाकरण प्राप्त माना जाएगा। 12 साल या उससे अधिक उम्र के यात्रियों को देश में प्रवेश मिल सकेगा। विभाग ने जानकारी दी है कि टीजीए ने हाल ही में वैक्सीन को लेकर अतिरिक्त जानकारी हासिल की थी।
Australian Government recognises Bharat Biotech's Covaxin for the purpose of establishing a traveller's vaccination status: Australia’s High Commissioner to India, Barry O’Farrell AO pic.twitter.com/yMXenctRbg
— ANI (@ANI) November 1, 2021
वैश्विक संस्था का कहना है कि कुछ और जानकारी की जरूरत है। उसके आधार पर ही वैक्सीन के इस्तेमाल को लेकर मंजूरी दी जा सकती है। इससे पहले 26 अक्टूबर को विश्व स्वास्थ्य संगठन की मीटिंग थी, जिसमें कोवैक्सीन को मंजूरी दिए जाने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। अब 3 नवंबर को WHO की मीटिंग होने वाली है। इस बैठक में भारत बायोटेक के टीके कोवैक्सीन को मंजूरी मिल सकती है।
Comments are closed.