समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 20जून। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले का नाम बदला जा सकता है. रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ जिले को लेकर कुछ ऐसा बयान दे दिया जिसके बाद से ही आजमगढ का नाम बदले जानें की बाते होने लगी। हालांकि अब तक सीएम कई जिलों के नाम बदले जा चुके हैं.
बता दें कि रविवार को दिनेश लाल यादव निरहुआ के लोकसभा चुनाव में प्रचार करने आए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजमगढ़ को आर्यमगढ़ बनाने की प्रक्रिया के साथ जुड़ने का अवसर आपके पास आया है. चूकिएगा मत. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने चार बार बसपा, और तीन बार सपा को सत्ता में आने का मौका दिया. लेकिन सपा और बसपा ने आजमगढ़ की जनता से धोखा किया है.
उन्होंने कहा कि इन लोगों का विकास का कोई एजेंडा नहीं है. आजमगढ़ को आतंकवाद का गढ़ मत बनने दीजिए. आजमगढ़ को विकास के माध्यम से आर्यमगढ़ बनाने की प्रक्रिया से जोड़ने आया हूं. इस अवसर को आप चूकिएगा मत, ईश्वर ने आफको एक अवसर दिया है.
पहले भी बोल चुके हैं ऐसी बात
योगी आदित्यनाथ द्वारा साल 2021 में आजमगढ़ में एक विश्वविद्यालय की आधारशिला रखे जाने के अवसर परो योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ के नाम बदलने को लेकर संकेत दिया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि आजमगढ़ का यह विश्वविद्यालय सचमुच में आजमगढ़ को आर्यमगढञ बना देगा. इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए.
Comments are closed.