बाबा रामदेव ने IMA को दी खुली चुनौती, बोले हिम्मत है तो इनके खिलाफ खोलो मोर्चा..

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 29 मई। ऐलोपैथी को लेकर बाबा रामदेव और IMA के बीच शुरू हुआ विवाद अब बेहद विकराल रूप लेता जा रहा है। जी हां जहां एक तरफ आईएमए ने रामदेव बाबा को 1000 करोड़ रुपये की मानहानि का नोटिस भेजा है वहीं अब बाबा रामदेव ने भी आमिर खान के एक शो की वीडियो क्लीप शेयर कर आईएमए को कड़ी चुनौती दे दी है।
इस मामलें को लेकर दोनों एक-दूसरे को नीचा दिखाने की होड़ में जोर- शोर से लगे है। अब इसी क्रम में बाबा रामदेव ने अभिनेता आमिर खान के एक शो जिसका नाम सत्यमेव जयते है..का वीडियो क्लिप शेयर किया है और IMA को कडी चुनौती देते हुए कहा है कि अब हिम्मत है तो इनके खिलाफ मोर्चा खोलो।
दरअसल योग गुरू रामदेव बाबा कोरोना वायरस के इलाज में एलोपैथी के इस्तेमाल को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं। जिसको लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने नाराजगी जाहिर की है उसके बाद से विवाद शुरू हुआ जो अब तक चला आ रहा है।

अब रामदेव के लिए यह वीडियो अहम माना जा रहा है क्योंकि इस वीडियों में ऐलोपैथी के जरिए से दवा माफिओं का भी भेद खुलने वाला है। रामदेव ने शनिवार को आमिर खान के टीवी शो सत्यमेव जयते का एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए कहा है कि इस पर मेडिकल माफिया क्या कहेंगे।
दरअसल ‘सत्यमेव जयते’ के इस वीडियो में एक डॉक्टर ने फार्मा कंपनियों और उनकी डॉक्टरों के सांठ गांठ का खुलासा किया है। कैसे फार्मा कंपनियां भोले- भाले जनता को ईलाज के नाम पर ठगते है..इसका खुलासा इस वीडियों में है।
10 रूपये के दवा को 3गुना, 4-5 गुना और कभी-कभी 50 गुना से ज्यादा रेट में बेचा जाता है जिसे जनता को खुद को और अपनों को बचाने के लिए मजबूरी में खरीदना ही पड़ता है।
पूरा वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-

 

 

Comments are closed.