समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 14अप्रैल।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक ने भारत रत्न डॉ.भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। ‘डॉ.भीमराव अम्बेडकर जयन्ती’ के अवसर पर जारी अपने संदेश में श्री कौशिक ने कहा है कि बाबा साहब ने समता, समानता, बन्धुता एवं मानवता आधारित भारतीय संविधान का निर्माण कर राष्ट्रीय एकता, अखंडता और व्यक्ति की गरिमा की जीवन पद्धति से भारतीय संस्कृति को अभिभूत करने का महान कार्य किया है।
उन्होंने ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र में संविधान निर्माता बाबा साहेब अम्बेडकर का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का जीवन सभी जाति पंथ के लिए समानता के अवसर देने व सभी के अधिकारों की रक्षा हो सके के प्रति समर्पित रहा है। आज हमारे संविधान में देश के प्रत्येक नागरिक को चाहे वह किसी भी जाति, पंथ या संप्रदाय से हो सभी को समान अधिकार दिया गया है इसका श्रेय बाबा साहेब को ही जाता है।
Comments are closed.