रतलाम के मेयर प्रह्लाद पटेल की बिगड़े बोल, पहले विधायक चेतन्या कश्यप को कहा पीएम फिर मारी पलटी

समग्र समाचार सेवा
रतलाम, 14 नवंबर। रतलाम के मेयर प्रह्लाद पटेल की जुबान फिसल गई और उन्होंने मंच से कुछ ऐसा कह दिया जो काफी वायरल हो रहा है और सियासी गलियारें में चर्चा का विषय भी बना हुआ है। हालांकि उन्होंने अपने इस बयान के बाद पलटी मारी और बात को घुमा दिया।

दरअसल मेघावी छात्र छत्राओं के सम्मान के दौरान महापौर प्रहलाद पटेल ने मंच से रतलाम शहर विधायक चेतन्य कश्यप को प्रधानमंत्री कह दिया. हालांकि इसके तुरंत बाद अपनी गलती मानते हुए महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा कि हमारे विधायक को हो सकता है आगे आने वाले समय में हम प्रधान मंत्री के रूप में देखें. वहीं दूसरी ओर नगर विकास के भूमि पूजन आयोजन के दौरान भी महापौर प्रहलाद पटेल ने शहर के विकास कार्य की राशि की मांग मंच पर बैठे मंत्री भूपेंद्र सिंह से करते हुए कह गए कि मैं मंत्री जी से भीख मांगता हूं.

 

Comments are closed.