समग्र समाचार सेवा
छिन्दवाड़ा, 27 अक्टूबर। बैंडमिंटन संघ के सचिव एवं कोच जावेद खान के नेतृत्व में जिले के 20 उत्कृष्ट एवं प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के दल ने छत्तीसगढ़ की राज्यपाल महामहिम सुश्री अनुसुईया उईके से मुलाकात की। महामहिम ने प्रत्येक खिलाड़ी से बातचीत कर उनकी उपलब्धियों की जानकारी प्राप्त कर जिले के खिलाड़ियों को उनके खेल प्रदर्शन के स्तर में और अधिक सुधार कर एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। महामहिम की सहजता से सभी खिलाड़ी प्रभावित हुये । महामहिम ने बैडमिंटन खेल दल को सम्बोधित करते हुये भारत का एक अच्छा नागरिक बनकर देश सेवा का आव्हान किया तथा सभी खिलाड़ियों को मिष्ठान वितरण किया। उल्लेखनीय है जिले के खिलाड़ी लगातार प्रदेश स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर छिन्दवाड़ा जिले का नाम गौरावान्वित कर रहे है। माननीय राज्यपाल महोदया से मिलने गये बैंडमिटन दल में कु.आयुषी मस्तकार ,रितिका जैन ,कोमलसाह,साक्षी करंजगांवकर, रिया वर्मा, कांक्षी शिववंशी, जिज्ञासा मालवी,प्रतिक्षा लहरे , अभिनव साहू ,कुशाग्र पटेल,आशय करडे ,अशवन्त मार्को ,वासू करडे ,आनंद पाठक ,अनुभव साहू ,पुष्कर गिरहटकर,आयुष साहू,अक्षत शुक्ला तथा वरिष्ठ कोच जावेद खान शामिल है। महामहिम से भेंट करने के उपरांत समस्त सभी खिलाड़ी,प्रोत्साहित एवं हर्षोउल्लास से भरे हुये मिलें। महामहिम से मिलना सभी ने सौभाग्य की बात कहीं। वहीं कुछ खिलाड़ियों ने इस भेंट को अपने जीवन का अविस्मरणीय क्षण बताया।
Prev Post
Comments are closed.