कांग्रेस के बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के वादे से भड़के बजरंग दल कार्यकर्ता,हैदराबाद में हंगामा, पुलिस ने दबोचा
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 03मई। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने में बस अब कुछ ही दिन बाकी हैं. राज्य में सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी चुनावी तैयारियों के साथ जनता का विश्वास जीतने की पूरी कोशिश कर रही है. इसके लिए पार्टियां राज्य में लगातार रोड शो और रैलियों का आयोजन कर रही हैं. वहीं चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने घोषणा पत्र जारी कर दिए हैं. भाजपा के बाद कांग्रेस ने भी मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया. जिसमें पार्टी ने बजरंग दल और पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने का वादा किया है.
कांग्रेस के घोषणा पत्र जारी होने के बाद से राजनीति में चर्चा तेज हो गई. वहीं दूसरी ओर बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के वादे से बजरंग दल के कार्यकर्ता भड़क गए है. बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हैदराबाद में कांग्रेस दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया. जिसके बाद तेलंगाना पुलिस के एक्शन लेते हुए कुछ को हिरासत में लिया है.
वहीं पार्टी का घोषणा पत्र जारी होने पर राजस्थान कांग्रेस के मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा है कि बजरंग दल के कार्यकर्ता आपराधिक कृत्यों में शामिल हैं. जयश्री राम के नारे लगाकर भी अपराध करते हैं. ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करेंगे. कर्नाटक में कांग्रेस ने घोषणापत्र में वादा किया है. गोविंद मेघवाल ने संकेत दिए हैं कि केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा के बाद राजस्थान में सरकार फैसला लेगी.
Comments are closed.