बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक बातचीत के लिए नई दिल्ली में खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के आवास पर पहुंचे

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 7जून।बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक की अगुवाई में प्रदर्शनकारी पहलवान बातचीत के लिए केन्‍द्रीय युवा कार्य और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के नई दिल्‍ली स्थित आवास पर पहुंच गए हैं।  ठाकुर ने पहलवानों को उनके मुद्दों पर बातचीत के लिए बुलाया था।  ठाकुर ने एक ट्वीट में कहा कि सरकार पहलवानों के साथ उनके मुद्दों पर विचार विमर्श करना चाहती है। ये पहलवान भारतीय कुश्‍ती महासंघ के अध्‍यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। कुछ महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर उन्‍हें परेशान करने का आरोप लगाया है। गृहमंत्री अमित शाह ने भी कुछ दिनों पहले प्रदर्शनकारी पहलवानों से मुलाकात की थी।

Comments are closed.