हरियाणा के इन क्षेत्रों में पुराने वाहन चलाने पर लगी रोक, नियमों को ना मानने पर होगी वाहन होगा जब्त

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22सितंबर। हरियाणा में पुराने वाहन अब सड़कों पर चलाने पर रोक लगा दी गई है। हरियाणा के 14 जिलों में से 10 साल पुराने डीजल और 15 से पुराने पेट्रोल वाहनों को जब्त कर लिया जाएगा। हरियाणा पुलिस विशेष जागरुकता अभियान भी चलाएगी। सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी इस आदेश को न मानने वालों के खिलाफ वाहन को जब्त कर लिया जाएगा। वहीं वायु प्रदूषण को रोकने के लिए कोर्ट ने दिल्ली एनसीआर में पुराने वाहनों को चलाने पर प्रतिबंध लगाया है।
दरअसल सुप्रीम कोर्ट का यह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पड़ने वाले 14 जिलों में लागू होगी। इन आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। वहीं पुलिस चालकों व वाहनों के मालिकों को पुराने वाहने के प्रति जागरूक करेगी। सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (कबाड़) के आदेशों को सख्ती से लागू करते हुए अभियान चलाया जाएगा।

Comments are closed.