राजस्थान के कोटा में द कश्मीर फाइल्स पर रोक, एक माह के लिए धारा-144 लागू

समग्र समाचार सेवा

जयपुर22 मार्च। निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” को देखने के लिए सिनेमाघरों में भीड़ उमड़ रही है। इस बीच कोटा में एक माह के लिए धारा-144 लागू की गई है। धारा-144 मंगलवार से लागू हुई और यह 21 अप्रैल तक रहेगी। अब कोटा जिले में पांच या इससे ज्यादा लोग एक साथ एकत्रित नहीं हो सकेंगे।

साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न होने की आशंका

ऐसा फिल्म द कश्मीर फाइल्स के कारण किया गया है। कोटा जिला प्रशासन को फिल्म के कारण कोटा में साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न होने की आशंका थी। कार्यवाहक जिला कलेक्टर राजकुमार सिंह ने इस सम्बन्ध में सोमवार को आदेश जारी किए हैं। अब कोटा शहर में एक महीने तक न तो कोई जुलूस निकाला जा सकेगा और न ही प्रदर्शन होगा।

केपल कृपाण रखने की अनुमति होगी

आदेश में कहा गया है कि कोटा में कोई भी व्यक्ति राइफल, रिवाल्वर, पिस्टल, बन्दूक अथवा कोई अन्य धारदार हथियार लेकर नहीं चल सकेगा। सिख समुदाय के लोगों को धार्मिक परम्परा के अनुसार कृपाण रखने की अनुमति होगी। उधर कोटा में धारा-144 लागू किए जाने को लेकर राजनीति कारण भी बताए जा रहे हैं।

भाजपा करने वाली थी बड़ा प्रदर्शन

दरअसल, भाजपा नेता प्रहलाद गुंजल ने मंगलवार को राज्य के स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल के खिलाफ कोटा में महिलाओं का बड़ा प्रदर्शन रखा था। इस प्रदर्शन में दस हजार महिलाओं के शामिल होने का दावा किया जा रहा था। धारीवाल द्वारा पिछले दिनों विधानसभा में महिलाओं को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान के विरोध में महिलाओं का यह प्रदर्शन होना था।

कोई ताकत इस प्रदर्शन को नहीं रोक सकती

गुंजल ने कहा कि कोई ताकत इस प्रदर्शन को नहीं रोक सकती है। प्रदर्शन हो कर रहेगा। भाजपा विधायक दल के उप नेता राजेन्द्र राठौड़ ने एक बयान में कहा कि फिल्म की प्रशंसा देश में हर जगह हो रही है। सिनेमाघरों में फिल्म देखने के लिए लोगों में उत्साह साफ देखा जा सकता है। फिल्म को कोटा के नागरिक नहीं देख सकें, इस लिहाज से प्रशासन द्वारा धारा-144 लगाने का निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण है।

अग्निहोत्री ने केन्द्रीय मंत्री और सीएम से दखल की मांग की

फिल्म के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने धारा-144 लागू किए जाने पर विरोध दर्ज करवाया है। उन्होंने इस मामले में केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से दखल की मांग की है। अग्निहोत्री ने ट्वीट कर कहा,अनुराग ठाकुर जी,अगर लोकतंत्र में न्याय के अधिकार पर बनी फिल्म को राज्य ही नाकाम करता तो फिर हम न्याय के बारे में क्या सोचें । उन्होंने लिखा, अशोक गहलोत जी,आतंकवादियों की एक ही ताकत होती हैकि वो खौफ पैदा करते हैं और हम डर जाते हैं। मामला बढ़ा तो मंगलवार सुबह जल्द ही जिला प्रशासन की तरफ से सफाई दी गई कि आगामी दिनों में साम्प्रदायिक दृष्टि से संवेदनशील त्योंहार नवरात्रि , महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, जमातुल विदा और बैसाखी के त्यौंहार आ रहे हैं। इसके साथ ही सिनेमाघरों में द कश्मीर फाइल्स फिल्म के मद्देनजर भी कानून व्यवस्था बनाए रखना जरूरी है। भीड़ एकत्र होने, धरने, प्रदर्शन, सभा और जुलूस पर रोक लगाई गई है। कलेक्टर ने कहा कि द कश्मीर फाइल्स एवं चम्बल नदी और इसकी नहरों व वितरिकाओं में युवाओं द्वारा नहाने से हो रही मौतों के कारण भी धारा-144 लागू की गई है।

Comments are closed.