बनारस को प्राचीन समय से ही सांस्कृतिक, व्यापार तथा सभ्यता का शहर रहा है-केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर वाई 20 शिखर सम्मेलन का विधिवत किया उद्घाटन

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ ,19 अगस्त। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण युवा मामले व खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर शुक्रवार को वाराणसी के में जी-20 की श्रृंखला में आयोजित Y20 समिट कार्यक्रम मैं हिस्सा लेकर देश व दुनिया भर से आए युवाओं का हौसला आफजाई की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि बनारस को प्राचीन समय से ही सांस्कृतिक, व्यापार तथा सभ्यता का शहर बताते हुए यहां के मंदिरों, बनारस घराने, घाटों आदि की बात कही गयी। उन्होंने युवाओं को वर्तमान में विद्यमान चुनौतियों पर मजबूती से काम करने की अपेक्षा की ताकि भविष्य को संवारा जा सके।

कार्यक्रम में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा” लेह लद्दाख में वाइ-20 सम्मेलन के आयोजन को लेकर पड़ोसी देशों द्वारा किये गये विरोध के बावजूद सफल सम्मेलन हुआ। उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी युवा शक्ति हमारे भारत में मौजूद है। उन्होंने अंत में युवाओं को झकझोरते हुए स्वामी विवेकानंद के प्रसिद्ध कोट “एक विचार लो। उसे अपना जीवन बना लो। उसके बारे में सोचो उसके सपने देखो, उस विचार को जीओ। अपने मस्तिष्क, मांसपेशियों, नसों, शरीर के हर हिस्से को उस विचार में डूबो दो और बाकी सभी विचारों को किनारे रख दो। यही सफल होने का तरीका है।” उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किए गए प्रयासों के प्रति प्रसन्नता जताते हुए आभार जताया”

इससे पूर्व रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित यूथ-20 के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में युवा मामलों की सचिव मीता राजीवलोचन तथा वाई-20 चेयर के अनमोल सोवित द्वारा भी युवाओं से जुड़े इस सम्मेलन के संबंध में अपनी बात रखी गयी। अंत में धन्यवाद ज्ञापन वाइ-20 के पंकज सिंह द्वारा दिया गया।

गौरतलब है कि जी-20 के सदस्य देशों, अतिथि देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के लगभग 125 प्रतिनिधि वाई-20 द्वारा चिन्हित किए गए पांच विषयों- कार्य का भविष्य: उद्योग 4.0, नवाचार और 21वीं सदी के कौशल, शांति निर्माण और सुलह: युद्ध रहित युग का आरंभ, जलवायु परिवर्तन और आपदा जोखिम न्यूनीकरण: स्थिरता को जीवन शैली बनाना, साझा भविष्य: लोकतंत्र और शासन में युवा, स्वास्थ्य, कल्याण और खेल: युवाओं के लिए एजेंडा पर विचार मंथन करेंगे।यह सम्मेलन युवाओं को नए अवसरों के बारे में जानकारी देने के लिए वर्तमान विषयों पर एक वैश्विक परिपेक्ष्य प्रदान करेगा। साथ ही आत्मविश्वास और आत्म सम्मान का निर्माण भी करेगा वहीं यह भारतीय नीति निर्माताओं के साथ बातचीत करने और उनका सुझाव देने का अवसर भी देगा और इसके साथ युवाओं को स्थानीय समस्याओं के बारे में रचनात्मक रूप से सोचने के लिए भी प्रोत्साहित करेगा।

Comments are closed.