समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 18 अप्रैल। देशभर के बैंक ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर है। भारतीय रिजर्व बैंक ने लोगों को नई सुविधा दी है। इसके अनुसार, यूपी सहित देशभर में बैंकों के खुलने के समय में बदलाव किया गया है। यह परिवर्तन आज से लागू हो चुका है। अब बैंक नए समय पर खुलेंगे और बंद होंगे।
ग्राहकों को मिलेगा अधिक समय
आरबीआई ने देश के बैंकों के सभी ग्राहकों को अधिक से अधिक समय मिल सके, इसलिए बैंकों के खुलने के समय में बदलाव किया गया है। अब बैंक सुबह 9 बजे से खुलेंगे और शाम 5 बजे तक बंद होंगे। इस समय के बाद बैंक अधिकारी अपने इंटरनल काम को कर सकता है। यानी कि अब से ग्राहकों को 1 घंटे का अधिक समय मिलेगा। हालांकि, बैंकों के बंद होने के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मतलब बैंक पहले के टाइम से ही बंद होंगे। देश में भारतीय स्टेट बैंक समेत 7 सरकारी बैंक हैं। इनके अलावा देश में 20 से ज्यादा प्राइवेट बैंक हैं। इन सभी बैंकों पर नया नियम लागू होगा।
गांव में खोले जा रहे हैं बैंक
केंद्र सरकार लगातार बैंकों के प्रति सुधार को लेकर प्रयास कर रही है। बैंक की सुविधा हर किसी को मिल सके इसके लिए भी काम हो रहे हैं। सरकार बैंकिंग सेवाओं को गांव-गांव में पहुंचाने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है। बड़ी संख्या में सेमी अर्बन और अर्बन एरिया में बैंक खोले जा रहे हैं।
कोरोना के कारण कुछ समय के लिए खुलते थे बैंक
दरअसल, दो सालों से कोरोना के कारण बैंकों के समय को घटा दिया गया था, ताकि लोगों की एक ही दिन में ज्यादा भीड़ नहीं हो। हालांकि, कोरोना की स्थिति सामान्य होने पर समय पहले के अनुसार कर दिया था, जिसे अब बदल दिया गया है।
Comments are closed.