समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1 दिसंबर। साल का आखिरी माह दिसंबर शुरू हो चुका है। इस महीने देश के विभिन्न हिस्सों में बैंक कुल 11 दिन बंद रहेंगे। हालांकि, इस दौरान ऑनलाइन बैंकिंग का कामकाज चलता रहेगा।
हालाकि कई शहरों 11 दिनों से कम या ज्यादा छुट्टियां हो सकती हैं। जैसे कि पहली छुट्टी 3 दिसंबर यानी शुक्रवार को है। इस दिन सेंट फ्रांसिस जेवियर के पर्व की वजह से सिर्फ पणजी में बैंक बंद रहेंगे।
इसके बाद 5 दिसंबर को रविवार है, जो साप्ताहिक अवकाश का दिन होता है।
11 और 12 दिसंबर को क्रमश: दूसरा शनिवार और रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे। ये दो दिन साप्ताहिक अवकाश होते हैं। 18 दिसंबर को भी शिलॉन्ग में बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इस दिन यू सोसो थाम की पुण्यतिथि है। 19 दिसंबर को संडे है। 24 दिसंबर को आइजोल और शिलॉन्ग में बैंक बंद रहेंगे। 25 दिसंबर को देश के अधिकतर राज्यों में क्रिसमस की वजह से बैंकों में कामकाज नहीं होगा।
इसके अलावा 26 दिसंबर को रविवार है। कहने का मतलब ये है कि 25 और 26 दिसंबर को लगातार दो दिन बैंक बंद रहेंगे। शिलॉन्ग और आइजोल में क्रमश: 30 और 31 दिसंबर को बैंकों में कामकाज ठप रहेगा। हालांकि अब बैंकिंग से संबंधित ज्यादातर कामकाज डिजिटल माध्यम से होते हैं. इसलिए बैंक बंद रहने के बावजूद आप घर बैठे ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
Comments are closed.