समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 6जनवरी।
उत्तराखंड के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कांग्रेस की महिला नेता को लेकर एक विवादित बयान दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बंशीधर भगत के बयान का वीडियो जिसमें वह भाषण के दौरान कांग्रेस नेता इंदिरा हृदयेश पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं, जो काफी वायरल हो रहा है. उत्तराखंड के भाजपा प्रमुख बंशीधर भगत ने नेता प्रतिपक्ष को ‘बुढ़िया’ कहकर संबोधित किया है. हालांकि, इस बयान पर सियासी बवाल की संभावना को देखते हुए खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने माफी मांगी है।
#WATCH | Our Leader of Opposition said – 'several MLAs are in touch with me'. Arre budhiya, tujhse kyun sampark karenge (Why will they contact an old lady?): Uttarakhand BJP chief Bansidhar Bhagat (05.01)
Congress leader Indira Hridayesh is Leader of Opposition in state Assembly pic.twitter.com/2QXZxCY8dK
— ANI (@ANI) January 6, 2021
समाचार एजेंसी एएनआई ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक कार्यक्रम के दौरान मंच से प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत कहते नजर आ रहे हैं, ‘हमारी नेता विपक्ष कह रही है कि बहुत से विधायक मेरे संपर्क में हैं, अरे बुढ़िया तुझसे क्यों संपर्क करेंगे?’ बता दें कि उत्तराखंड के नैनीताल जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा नेता ने यह विवादित टिप्पणी की है।
बता दें कि इंदिरा हृदयेश अभी उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं। दरअसल मामला तब शुरू हुआ जब बीते दिनों कांग्रेस नेता इंदिरा हृदयेश ने कहा था कि भाजपा के पांच से छह-विधायक उनके संपर्क में हैं. उनके इसी बयान पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें बुढ़िया कहकर संबोधित किया है. इंदिरा हृदयेश हल्दानी से कांग्रेस विधायक हैं और पहले वे उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुकी हैं. इंदिरा हृदयेश हल्दानी से कांग्रेस विधायक हैं और पहले वे उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुकी हैं।
Comments are closed.