प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया समय-सीमा के भीतर पूरी की

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,29जून। प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया समय-सीमा के भीतर पूरी कर ली है। 2023-24 के शैक्षिक सत्र में प्रदेश में कुल 16 हजार 614 शिक्षकों को स्थानांतरण का लाभ मिला है। इनमें 12 हजार 267 शिक्षिकाएं और 4 हजार 347 शिक्षक शामिल हैं। महिला शिक्षिकों को विशेषकर उनके गृह जनपद में भेजा गया है। विभाग के अनुसार तबादलों की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पूरी हुई। 2 जून को इस सम्बन्ध में शासनादेश जारी हुआ था। 9 जून को ऑनलाइन पोर्टल खुला, 17 जून तक आवेदन लिए गए और 26 जून को तबादला सूची जारी कर दी गई। पोर्टल पर कुल 45 हजार 914 आवेदन प्राप्त हुए थे।

Comments are closed.