समग्र समाचार सेवा
सूरत, 8 जुलाई: गुजरात के सूरत एयरपोर्ट पर सोमवार शाम एक हैरान कर देने वाला वाकया सामने आया, जब मधुमक्खियों के झुंड ने इंडिगो की जयपुर जाने वाली फ्लाइट को एक घंटे तक टेकऑफ नहीं करने दिया।
मधुमक्खियों ने बढ़ाई अफरा-तफरी
शाम करीब साढ़े चार बजे सूरत से जयपुर के लिए इंडिगो की एअरबस A320 उड़ान भरने को तैयार थी। यात्री अपनी सीटों पर बैठ चुके थे और लगेज भी रख दिया गया था। तभी अचानक मधुमक्खियों का बड़ा झुंड ओपन लगेज डोर पर आकर जम गया। देखते ही देखते रनवे के पास एयरपोर्ट स्टाफ और यात्रियों में हड़कंप मच गया। हर कोई हैरान था कि अब विमान कैसे उड़ेगा।
સુરતથી જયપુર ફ્લાઇટ
મધમાખીઓના કારણે ફ્લાઇટ એક કલાક મોડી પડી, પાણીનો મારો અને ધુમાડો કરવો પડ્યો#suratnews #suratairport #bee #honeybee #Gujaratnews #GujaratiJagran pic.twitter.com/PT3NFyJyFY
— Gujarati Jagran (@gujaratijagran) July 7, 2025
धुआं और पानी भी बेअसर
एयरपोर्ट कर्मचारियों ने पहले तो पारंपरिक तरीके से धुआं कर मधुमक्खियों को भगाने की कोशिश की, लेकिन मधुमक्खियां टस से मस नहीं हुईं। स्थिति गंभीर होती देख फायर ब्रिगेड को भी बुलाना पड़ा। दमकलकर्मियों ने रनवे पर पहुंचकर मधुमक्खियों पर पानी का छिड़काव किया। काफी मशक्कत के बाद मधुमक्खियां वहां से हटने को तैयार हुईं।
एक घंटे बाद हरी झंडी
करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद एटीसी ने फ्लाइट को टेकऑफ की इजाजत दी। आखिरकार शाम 5 बजकर 26 मिनट पर फ्लाइट ने सूरत एयरपोर्ट से उड़ान भरी। इंडिगो की तरफ से इस पूरे घटनाक्रम पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। विमान जयपुर एयरपोर्ट पर एक घंटे की देरी से पहुंचा और राहत की बात यह रही कि सभी यात्री सुरक्षित रहे।
Comments are closed.