दिवाली से पहले सीएम योगी का यूपी की जनता को तोहफा, 358 विकास कार्यों का किया शिलान्यास व लोकार्पण

समग्र समाचार सेवा
गोरखपुर, 25अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवाली से पहले रविवार को गोरखपुर को 180 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का गिफ्ट दिया। योगी ने 38.32 करोड़ रुपये की लागत से बने शहर के पहले मल्टीलेवल पार्किंग का उद्घाटन किया, साथ ही करीब 142 करोड़ रुपये की लागत वाले नगर निगम के 358 विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में योगी ने कहा कि विकास परियोजनाएं गवाह हैं कि हमने गोरखपुर और समूचे उत्तर प्रदेश में कोरोनाकाल के संकट के बावजूद जीवन भी बचाया और जीविका भी।

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित लोकार्पण व शिलान्यास समारोह में योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने 12.60 करोड़ से अधिक कोरोनारोधी टीकाकरण और सवा आठ करोड़ से अधिक कोरोना जांच कर कीर्तिमान बनाया है। इलाज के लिए यूपी के अस्पतालों में 1 लाख 80 हजार बेड तैयार हैं। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश किसी भी मामले में कमजोर नहीं है बल्कि देश का अग्रणी राज्य है। विकास की इसी सोच को तेजी से आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश केंद्र सरकार की सभी योजनाओं में अग्रणी है। आज हम देश की 44 योजनाओं में नंबर वन हैं चाहे वह स्वच्छ भारत मिशन हो,प्रधानमंत्री आवास योजनाए स्वनिधि योजना,सौभाग्य योजना,उज्जवला योजना,आयुष्मान योजना,स्वामित्व योजना हो या फिर स्टार्टअप आदि सभी मे हम पहले स्थान पर हैं।

उन्होंने कहा कि ये योजनाएं सात वर्ष पहले ही उत्तर प्रदेश में लागू हो जानी चाहिए थीं लेकिन पिछली सरकार ने जनहित पर ध्यान ही नहीं दिया। साढ़े चार साल पहले जनता जनार्दन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर विश्वास करते हुए प्रदेश में भाजपा की सरकार बनवाई तो देखते ही देखते सभी योजनाओं को लागू किया गया। इससे हर गरीब के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है। विकास योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव हर किसी को मिल रहा है।

योगी ने कहा कि कि यह सभी जानते हैं कि 25 वर्ष पहले गोरखपुर की पहचान क्या थी। लोग गोरखपुर आने में डरते थे मगर आज गोरखपुर दुनिया में विकास का पर्याय बना हुआ है। विकास सामूहिक प्रयास का परिणाम है। लंबी बरसात के बाद दिवाली के पहले विकास की यह प्रक्रिया नए गोरखपुर की परिकल्पना को साकार करने वाली है। इसी से गोरखपुर को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई जाएगी।

मुख्यमंत्री ने गोलघर में बने शहर के पहले मल्टीलेवल पार्किंग की थी सौगात दी। उन्होंने कहा कि मल्टीलेवल पार्किंग के भवन में मार्केट भी होगा। लोग वाहनों को सुरक्षित खड़ा कर आराम से खरीदारी भी कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि मल्टीलेवल पार्किंग से शहर में लगने वाले जाम से भी मुक्ति मिलेगी।

योगी ने इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम ;आईटीएमएस. का भी शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इससे ट्रैफिक मैनेजमेंट व दुर्घटनाओं में कमी तो होगी ही तथा चौराहों पर छेड़खानी और लूट की घटनाओं पर भी नियंत्रण होगा। किसी ने बहन.बेटियों से छेड़छाड़ की या किसी व्यापारी से लूट की तो आईटीएमएस के सीसी कैमरे से देखकर अगले चौराहे पर पुलिसकर्मी उसके स्वागत के लिए तैयार मिलेंगे। उनका कैसा स्वागत होगा यह सभी जानते हैं।

उन्होंने बताया कि बाहरी क्षेत्रों में बांस.बल्ली पर लटकते बिजली तारों को हटाने के लिए धनराशि पहले ही दी जा चुकी है। उन्होंने नगर निगम के नए भवन निर्माण का भी जिक्र किया और कहा कि 100 साल बाद बन रहा यह भवन एक गौरवपूर्ण उपलब्धि होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि आने वाले समय में गोरखपुर में 25 इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। ये बसें सुगम परिवहन का साधन होंगी। पहले यहां सिटी बसें चलती थीं जो मेंटेनेंस के अभाव में बंद हो गईं। आज इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग स्टेशन का भी लोकार्पण हुआ है इससे ये बसें प्रदूषण का कारक भी नहीं बनेंगी।

उन्होने शिलान्यास होने वाले कार्यो में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम 50.25 करोड़, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के कार्य 3.50 करोड़ मृत पशुओं के लिए शवदाह संयंत्र 3.50 करोड़ 14वें व 15वें वित्त अवस्थापना विकास निधि व नगर निगम निधि से सड़क नाली निर्माण 38.98 करोड़ पेयजल के कार्य 11.94 करोड़ जलनिकासी के कार्य 190 करोड़ नालों का फाइटोरेमेडीएशन से शुद्धिकरण 6.78 करोड़ए 1500 एलईडी स्ट्रीट लाइट 0.50 करोड़ पार्कों का सौंदर्यीकरण 0.34 करोड़ तथा डूडा द्वारा सड़क व नाली निर्माण 3.72 करोड़ का शामिल है।

Comments are closed.