समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 21 मार्च। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है। इसी के साथ सरकार बनाने की ताकत भी। अब 25 मार्च को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में पीएम मोदी और केंद्रीय कैबिनेट के कई बड़े नेताओं की मौजूदगी में योगी आदित्यनाथ सीएम पद की शपथ लेंगे। शपथ से पहले योगी के कैबिनेट में कौन-कौन होगा इस सवाल का जवाब हम इस खबर में देने जा रहे हैं। योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के साथ साथ इस बार तीन उपमुख्यमंत्री बनाए जाएंगे। स्वतंत्र देव सिंह, अरविंद कुमार शर्मा और असीम अरुण उपमुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभालते नजर आएंगे।
उत्तर प्रदेश में ये बनेंगे कैबिनेट मंत्री
केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, डा. महेंद्र सिंह, सतीश महाना, बेबी रानी मौर्य, डा. धर्मपाल सिंह, जितिन प्रसाद, श्रीकांत शर्मा, दयाशंकर सिंह, सिद्धार्थनाथ सिंह, नंदगोपाल नंदी, सूर्य प्रताप शाही, रामपाल वर्मा, आशुतोष टंडन, मोहसिन रजा, अनिल राजभर, पंकज सिंह, रमापति शास्त्री, राजेश्वर सिंह, अंजुला महौर, प्रतिभा शुक्ला, धर्मपाल लोधी, भूपेंद्र चौधरी, संजय निषाद और आशीष पटेल।
इन्हें मिलेगा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार का जिम्मा
अदिति सिंह, तेजपाल नागर, वीरेंद्र सिंह, लक्ष्मी नारायण चौधरी, राजेश चौधरी, योगेश धामा, जीएस धर्मेश, अजित पाल त्यागी, ब्रदेश सिंह, संदीप सिंह, महेश त्रिवेदी, सतीश चंद शर्मा को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है।
योगी के टीम में ये होंगे राज्यमंत्री
मुलायम की बहु अपर्णा यादव, राजीव सिंह, अमित अग्रवाल, संजय शर्मा, रविंद्र जायसवाल, दिनेश खटीक, सुरेश पासी, फतेह बहादुर सिंह, जय प्रताप निषाद, अतुल गर्ग, रामरतन कुशवाहा को राज्यमंत्री के तौर पर योगी की टीम में शामिल किया गया है।
शपथ ग्रहण समारोह में बड़े नेता करेंगे शिरकत
इस समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, महामंत्री संगठन बीएल संतोष, चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान, बीजेपी शासित राज्यों के सीएम के साथ पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी और अन्य केंद्रीय मंत्री भी शिरकत करेंगे। वहीं, सरकार ने विपक्षी पार्टियों को भी निमंत्रण भेजा है।
Comments are closed.