विधानसभा चुनाव से पहले बीच करोड़ों के लेनदेन की बातचीत का वीडियो वायरल, कांग्रेस ने कहा- ना खाएंगे….

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,7नवंबर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कथित तौर पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे और एक “बिचौलिए” के बीच कई करोड़ रुपये की बातचीत हो रही है. केंद्रीय मंत्री तोमर के बेटे देवेन्द्र प्रताप सिंह तोमर ने वीडियो को फर्जी बताया और यहां सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई है, वहीं, कांग्रेस नेताओं ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) से जांच के साथ-साथ भारत के निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग की है.

वीडियो सामने आने के बाद सोमवार को सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस को टकराव की राह पर खड़ा कर दिया.

एमपी कांग्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है और लिखा है, बीजेपी सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र तोमर का करोड़ों की रिश्वत के लेनदेन का वीडियो वायरल. मोदी जी, न खाऊँगा न खाने दूँगा..

देवेन्द्र तोमर से जुड़े बताए जा रहे इस कथित वीडियो में कथित बिचौलिए करोड़ों रुपये की धनराशि ट्रांसफर करने के लिए चार से पांच खातों की व्यवस्था करने की बात करते सुनाई दे रहे हैं. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दिमनी से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) राकेश गुप्ता ने कहा, “अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 469 (प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जालसाजी) के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है. ”

Comments are closed.